Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली: दहेज़ की मांग रखने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए

rabia foundation meeting told Social boycott of dowry seekers in Bareilly

rabia foundation meeting told Social boycott of dowry seekers in Bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली में राबिया फाउंडेशन की मीटिंग पुराना शहर कार्यालय पर आयोजित की गई. जिसमें दहेज़ विरोधी मुहिम की शुरुआत की गई.

बरेली में राबिया फाउंडेशन की ओर से दहेज़ विरोधी मुहीम के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें राबिया फाउंडेशन की अध्यक्षा हज्जन राबिया अख़्तर ने कहा कि दहेज़ की दीमक से समाज को नष्ट होने से बचाना हमारी मुहिम का मक़सद है.

खुशियों का संसार, बिटिया ही हैं दहेज़

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में दहेज़ प्रथा पर रोक लगाने के लिये राबिया जन सेवा सोसायटी ने दहेज प्रथा विरोधी मुहिम की शुरुआत की हैं.

आये दिन बेटियों और बहुओं को दहेज़ उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है. सैकड़ों जिंदगी दहेज़ की बलि चढ़ चुकी हैं. आगे दहेज़ की वजह से कोई जिंदगी ना रुके इसलिये समाज को दहेज़ मुक्त शादियों पर ध्यान देना चाहिए.

दहेज़ की मांग या इच्छा रखने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा,शादी से पहले या शादी के बाद कोई भी दहेज़ की डिमांड करता हैं तो उस व्यक्ति की सबसे पहले कॉन्सिलिंग की जाये ताकि वे दहेज की खातिर अपना घर परिवार के रिश्तों को तारतार न करें.

जिन शादियों में हो दहेज़ का चलन उसने आना जाना करें बंद:

साथ उन शादियों में आना जाना भी बंद हो जहां दहेज़ का चलन हो,समाज से दहेज माँग को समाप्त किया जाना जरूरी हैं ताकि गरीबों और यतीमों की बेटियां दहेज़ की वजह से शादीशुदा जिंदगी से महरूम न रह जाए।

दहेज की रोकथाम के लिये सोसायटी इस मुहिम के जरिये दहेज की दहशतगर्दी से परिवारों को टूटने से बचायेगी।

राबिया फाउंडेशन की जल्द ही बड़ी सभा करके मुस्लिम समाज को जागरूक करने का अभियान चलेगा।

मीटिंग में नाज़िया, उन्ज़िला, रफत जहाँ, शहनाज़,रूबी खान, सलमा, तब्बसुम, निगार, अनमता,शीबा, नुज़रत,शमीम बानो, फरज़ाना आदि शामिल रही।

Related posts

RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह का बयान- बीजेपी की नीति में विकास नहीं विनाश, मुजफ्फरनगर और शामली से दंगे शुरू हुए थे’ अमन-चैन कायम किए बिना विकास नहीं, बीजेपी सद्भाव को खत्म करना चाहती है, लोगों का मानना है संविधान खत्म कर रही है, बीजेपी के खिलाफ सबको इकट्ठा होना होगा, सामाजिक गठबंधन करने का प्रयास कर रहे हैं.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

हमने पिता-पुत्र के रिश्ते में किया पुल का काम, पार्टी भी बचाई-आजम!

Sudhir Kumar
7 years ago

दो युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version