गोरखपुर टाउन हाल में गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे बीजेपी विधायक राधामोहन दास अग्रवाल आज अपना धरना ख़त्म कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राधामोहन दास को लखनऊ बुलाये जाने के बाद ही उन्होंने धरना खत्म किया है.राधा मोहन दास का कहना है की वो लखनऊ में सीएम से मिलकर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उन्हें ज्ञापन सौपेंगे.
राधा मोहन दास ने पुलिस और आबकारी विभाग पर लगाये थे ये गंभीर आरोप-
- बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने आज सुबह अपने बयान में पुलिस और आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
- राधा मोहन ने कहा की आबकारी और पुलिस की मिलीभगत से कच्ची शराब का खेल चल रहा है.
- पुलिस-आबकारी की मिलीभगत से ही अवैध शराबखाने चल रहे.
- उन्होंने बताया की चिलुआताल मे सबसे अधिक कच्ची शराब बिक रही है.
- जिसमे पुलिस आबकारी का कमीशन बंधा हुआ है.
- राधा मोहन ने बताया की मानक के विपरीत खुले ठेको का ज्ञापन लिया जा रहा है.
- बीजेपी विधायक का कहना है की वो इस मामले में DM से कार्रवाई की मांग करेंगे.
- गोरखपुर टाउन हाल में गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे थे बीजेपी विधायक राधामोहन दास अग्रवाल.
- लेकिन सीएम योगी द्वारा लखनऊ बुलाये जाने के बाद उन्होंने तत्काल घरना ख़त्म किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bjp mla end up strike
#bjp mla radha mohan das
#chiluatal
#Excise Department
#Gorakhpur police
#Illegal bar
#radah mohan end up strike
#radh mohan
#radh mohan das agarwal
#radha mohan strike end
#raw alcohol
#अवैध शराबखाने
#कच्ची शराब
#गोरखपुर
#चिलुआताल
#बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल
#राधामोहन
#विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....