Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नटखट कान्हा के जन्मोत्सव के 15 दिन बाद बरसाना में उनकी आल्हादिनी शक्ति राधारानी का जन्मोत्सव राधाष्टमी भव्य रुप से मनाई जाएगी

नटखट कान्हा के जन्मोत्सव के 15 दिन बाद बरसाना में उनकी आल्हादिनी शक्ति राधारानी का जन्मोत्सव राधाष्टमी भव्य रुप से मनाई जाएगी

भव्य रुप से मनाई जाएगी राधाष्टमी

कान्हा के जन्मोत्सव के 15 दिन बाद बरसाना में उनकी आल्हादिनी शक्ति राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

मथुरा-

नटखट कान्हा के जन्मोत्सव के 15 दिन बाद बरसाना में उनकी आल्हादिनी शक्ति राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। राधाष्टमी महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने बरसाना के विंगस्टन होटल के सभागार में राधाष्टमी महोत्सव को लेकर बैठक करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी पार्किंगों में प्रकाश व्यवस्था व बैरिकेड व्यवस्था पूर्ण रूप से हो।
जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राधाष्टमी मेले से संबंधित सभी कार्यो को 11 सितंबर तक पूर्ण कर लें और सभी अधिकारी संयुक्त रूप से अपने अपने कार्यों का समय से निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही नहीं की जाएगी, यदि किसी ठेकेदार ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, मन्दिर परिसर एवं आस पास में अग्निशमन विभाग द्वारा पानी की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में शिफ्ट बार ड्यूटी लगाई जाये और सीसीटीवी कैमरों पर पैनी नजर रखी जाये तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस, थर्मन स्कैनर तथा स्वास्थ्य टीम हमेशा तैयार रहे। जिला अभिहित एवं औषधि प्रशासन अधिकारी को निर्देश दिये|
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द्र, उप जिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव, उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद, उप जिलाधिकारी महावन कृष्णा नन्द तिवारी, ओएसडी एमवीडीए क्रान्तिशेखर सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Report – Jay

Related posts

Kanpur: बीच सड़क फ़रारी से स्टंट करना चर्चित पान मसाला व्यवसाई को पड़ा भारी, हुई कार्यवाही

Desk Reporter
4 years ago

लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी के ड्राईवर की निर्मम हत्या

Sudhir Kumar
7 years ago

हरदोई- पुलिस ने 228 लीटर अवैध शराब व शराब भट्ठी पकड़ी ।

Desk
3 years ago
Exit mobile version