रायबरेली – अब जिले में मिलेंगी अपोलो मेडिक्स की सेवाएं

  • रायबरेली – अब जिले में मिलेंगी अपोलो मेडिक्स की सेवाएं |
  •  प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को शहर के सिमहैन्स हॉस्पिटल में मिलेंगे अपोलो के डॉक्टर |
  •  सिमहैन्स अस्पताल के निदेशक डाक्टर मनीष चौहान ने दी जानकारी।
अब शहर के सिमहैंस हॉस्पिटल में मिलेंगी अपोलो मेडिक्स की सुविधाएं

शहर के मशहूर अस्पताल सिमहैंस हॉस्पिटल में अब गम्भीर बीमारियों में जिले में डक्टर न मिल पाने के कारण लखनऊ व दिल्ली के अस्पतालों के चक्कर लगाने वाले मरीजों को अपोलो मेडिक्स की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को मिलेगी सेवा

एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गट्टानी ने बताया कि इस विशेष ओपीडी सेवा में शहरवासियों को हमारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी, डॉ गट्टानी ने कहा कि अपोलो मेडिक्स के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतेंद्र तिवारी कार्डियोलॉजिस्ट, मस्तिष्क व रीढ़ की समस्या के लिए न्यूरो सर्जन डॉक्टर रविशंकर, गुर्दे की समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार, व पेट की बीमारियों के लिए गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन डी एम अपनी सेवाएं देंगे।
सिमहैंस हॉस्पिटल के महाप्रबंधक मनीष चौहान ने बताया कि ओपीडी में मरीजों को देखने के लिए सुबह 11 बजे से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है मरीजों की संख्या के अनुसार मरीज देखने की समय सीमा और बढ़ाई जा सकती है।

अपने शहर में पूर्ण इलाज देना हमारा प्रयास : डॉ मनीष

अस्पताल के महाप्रबंधक डॉक्टर मनीष चौहान ने अपोलो मेडिक्स स्पेशलिटी हॉस्पिटल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस ओपीडी से शहर से बाहर जाकर भटकते वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी डॉक्टर मनीष चौहान ने कहा कि मरीज को संपूर्ण इलाज अपने ही क्षेत्र में मिले यही उनका प्रयास है और यह निरंतर जारी रहेगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें