रायबरेली- आमरण अनशन पर बैठे किसान

  • आमरण अनशन पर बैठे किसान ने एसडीएम लालगंज व एसओ सरेनी पर पिटाई करके अनशन तुड़वाने का आरोप लगाया.
  • किसान ने अभिलेख गायब करने व रूपये छीनने का भी आरोप लगाया.
  • गम्भीर हालत में वृद्ध को लखनऊ रेफर किया गया.
  • नहर में पानी न आने पर अनशन कर रहे थे किसान.
  • एक और किसान का जबरन अनशन तुड़वाने का आरोप.
  • लालगंज तहसील क्षेत्र में अनशन कर रहे थे किसान.
  • सरेनी से उठाकर सलोन में एक को कराया था भर्ती.
  • एक अन्य साथी को प्रशासन ने किया गायब।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें