रायबरेली :में नोडल अधिकारी की गाड़ी के सामने आया युवक गिड़गिड़ाता रहा, पर किसी ने भी उसकी एक ना सुनी

  • रायबरेली – नोडल अधिकारी की गाड़ी के सामने आया युवक |
  • संवेदनहीनता दिखाकर हंसते रहे अपर प्रमुख सचिव।
  • शासन  द्वारा जिलों की हकीकत जाने के लिए भेजे जाने वाले नोडल अधिकारी ही अगर संवेदनहीन होकर औपचारिकताएं निभाकर वापस चले जाएं तो सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है।
  • विकास कार्यो की समीक्षा करने आये थे अपर प्रमुख सचिव |
  • गुरुवार को कलेक्ट्रेट शक्ति बचत भवन में सुबह से जिले के नोडल अधिकारी अपर प्रमुख सचिव नवनीत सहगल अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों से संबंधित औपचारिक समीक्षा कर रहे थे और उनको शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दे रहे थे |
  • तभी एक युवक बचत भवन के बाहर हंगामा करने लगा |
  • सिटी मजिस्ट्रेट जयचंद पांडेय ने किसी तरह उसको समझाकर सिपाहियों से दूर ले जाने को कहा |
  • कुछ ही देर बाद जब नोडल अधिकारी नवनीत सहगल समीक्षा बैठक करके जैसे ही बाहर निकल कर गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो अचानक चीखकर भागते हुए युवक उनकी गाड़ी के सामने आकर शीशे पीटने लगा।
  • प्रशासन  में मचा हड़कम्प |
  • अचानक गाड़ी के सामने युवक के आ जाने से प्रशाषन के हाँथ पांव फूलने लगे |
  • युवक गाड़ी के सामने हाँथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा और अपर प्रमुख साहब हंसते रहे |
  • नोडल अधिकारी ने गाड़ी से उतरकर युवक से एक शब्द पूंछना भी जरूरी नहीं समझा |
  • एसपी सुनील सिंह व डीएम संजय खत्री ने पुलिस बल की सहायता युवक को बाहर कराया और तब अपर प्रमुख सचिव का काफिला आगे बड़े ।
  • संवेदनहीनता से शाषन की मंशा पर उठ रहे सवाल |
  • एक तरफ जहां कलेक्ट्रेट परिसर में इस बात की चर्चा होती रही की अपर प्रमुख साहब ने संवेदनहीनता दिखाते हुए युवक की समस्याओं पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई वहीं दूसरी तरफ जिले के अधिकारी युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताकर पल्ला झाड़ने की जुगत में लगे रहे |
  •  गाड़ी के सामने आया युवक कलेक्ट्रेट परिसर में ही किसी वकील का मुंशी दीपेश चौधरी बताया जा रहा है |
  • फिलहाल अपर सचिव की इस संवेदनहीनता से शासन की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें