• रैपिड एक्शन फोर्स RAF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह.

लखनऊ से सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन:

  • सीआरपीएफ डीजी, यूपी पुलिस के डीजी सहित सभी अधिकारियों और मंत्रियों, विधायकों और बहादुर जवान व् उनके परिजनों का मैं अभिनंदन करता हूँ।
  • इस 26 वी वर्षगांठ पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ।
  • आज की जो परेड मैंने देखी, उसका कोई मुकाबला नहीं है.
  • शानदार प्रदर्शन के लिए मैं प्रशंसा करता हूँ। 
  • जो जवान सम्मानित किये गए उन्हें बधाई देता हूं 
  • CRPF के जवान अपने शौर्य की कहानी अपने खून से लिखते हैं।
  • जब दुश्मन सामने होता है तो वो लोहा लेते हैं.
  • RAF की बात करें तो RAF ने बहुत बहादुरी के काम किये हैं.
  • आज नक्सलवाद को लेकर हमारे जवानों ने काम किया है। 
  • ये लगन, साहस का ही परिणाम है कि जो नक्सलवाद 126 जिलों को प्रभावित कर रहा था, अब वह महज कुछ जिलों तक सीमित रह गया है। 
  • कश्मीर में भी अपने सूझ बूझ का परिचय दिया।
  • कश्मीर हमारा था हमारा ही रहेगा.
  • कुछ भटके हुए लोग है जिन्हें आपके जरिये सही दिशा में लाने का काम किया गया।
  • प्रमोद कुमार ने कश्मीर में जो सहादत दी, उसकी सहादत को सलाम करता हूँ। 
  • CRPF के जवान को 9 गोली लगी बावजूद इसके वो लड़े। 
  • हिंदुस्तान में CRPF ने भरोसा और विश्वास पैदा किया।
  • नक्सल के तमाम ठिकानों को आपने ध्वस्त किया।
  • वहां की सरकारों और जनता ने इसका अभिनंदन भी किया।
  • जवानों ने सैंकड़ों नक्सलियों को मार गिराया.
  • सैंकड़ों को गिरफ्तार किया और बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर भी किया।
  • ये आपकी मेहनत का परिणाम है।
  • फोर्स अपने देश के लिए काम नहीं करती देश को सुरक्षित रखने के लिए काम करती है।
  • RAF और CRPF की लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें