भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मंगलवार 13 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दादरी के दौरे पर थे, राहुल गाँधी दादरी स्थित नवी अनाज मंडी पहुंचे थे। राहुल गाँधी ने सी दौरान अनाज मंडी के व्यापारियों का संबोधन भी किया।

पीएम मोदी काले को सफ़ेद कर रहे हैं:

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे।
  • जहाँ उन्होंने दादरी की नवी अनाज मंडी में व्यापारियों से नोटबंदी पर चर्चा की।
  • साथ ही राहुल गाँधी ने इस दौरान व्यापारियों का संबोधन भी किया।
  • अपने संबोधन में राहुल गाँधी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब लोगों के खिलाफ 8 नवम्बर से जंग छेड़ी है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने नोटबंदी की आड़ में सारे कालेधन को सफ़ेद कर दिया है।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी ईमानदार लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया है।
  • इसी में आगे राहुल गाँधी ने कहा कि, एक भी अमीर व्यक्ति दिखाई दे रहा है आपको लाइन में?

प्रधानमंत्री ने अपना उद्देश्य बदल दिया है:

  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, नोटबंदी पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना उद्देश्य बदल दिया है।
  • उन्होंने कहा कि, नोटबंदी पहले कालेधन के खिलाफ थी, जिसके बाद उन्होंने इसे आतंकवाद के खिलाफ बताया।
  • इसी में जोड़ते हुए राहुल ने कहा कि, अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्थव्यवस्था को कैशलेस करना चाहते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें