उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यूपी चुनाव के तहत गठबंधन कर लिया है। जिसके तहत रविवार को दोनों दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसके तहत अखिलेश यादव और राहुल गाँधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
राहुल गाँधी के संबोधन के मुख्य अंश:
- सपा-कांग्रेस यूपी में गठबंधन की सरकार बनाएगी,
- मैंने अखिलेश के बारे में कहा था कि अखिलेश अच्छा लड़का है मगर उसको काम करने नहीं दिया जा रहा है,
- इस राजनीति से देश को नुकसान हो रहा है, इसलिए हमनें गठबंधन किया है,
- देश के विकास की गति को तेज करने के लिए गठबंधन किया है,
- सपा-कांग्रेस गठबंधन के दो पहिये हैं,
- अखिलेश से मेरी दोस्ती है, हम युवाओं को नया रास्ता देना चाहते हैं,
- हम चाहते हैं कि थोड़े से आपसी समझौते से चुनाव लड़ें,
- आरएसएस और बीजेपी की नीतियों से लड़ने के लिए साथ आये हैं,
- हम क्रोध की राजनीति को उलटना चाहते हैं,
- ‘यूपी को साथ पसंद है’ और ‘काम बोलता है’ दोनों नारा साथ हैं,
अखिलेश का संबोधन:
- कोई चूक ना हो जाये इसलिए हम साथ आये हैं,
- अच्छे दिन वालों ने तो अच्छे दिन दिखाए नहीं,
- ‘यूपी को साथ पसंद है’ और ‘काम बोलता है’ दोनों नारा साथ हैं,
- किसी ने अच्छे दिन देखे हों तो बताइये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘यूपी के लड़के’
#Akhilesh Yadav
#rahul gandhi addressed joint press conference
#rahul gandhi addressed joint press conference today with akhilesh yadav.
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कांग्रेस
#चुनाव प्रचार अभियान
#चुनावी नारे
#डिंपल यादव
#पार्टी कार्यालय
#प्रियंका गांधी
#प्रेस कांफ्रेंस
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#राज बब्बर
#राजेंद्र चौधरी
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
#राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी
#राहुल गांधी
#रोड शो
#लखनऊ
#विधानसभा चुनाव 2017
#सपा
#सपा कांग्रेस गठबंधन
#समाजवादी पार्टी
#संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार