राहुल गाँधी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे पर हैं। गुरुवार को राहुल गाँधी ने केंद्र की मोदी सरकार का कई मुद्दों पर घेराव किया। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर लोगों को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम को लेकर तंज कसा !
- राहुल गाँधी ने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रोग्राम पर तंज कसते हुए कहा- मेक इन इंडिया में बब्बर शेर दिखा रहे हैं, लेकिन चूहे की आवाज नहीं निकली।’
- महंगाई का भी जिक्र करते हुए राहुल ने कहा – मोदी ने 200 रुपए की दाल कर दी, ये इतिहास में पहली बार ही हुआ है।
राहुल ने और क्या कहा:-
- अमेठी में 3 दिन के दौरे पर हैं राहुल गाँधी।
- राहुल गाँधी 6 सितंबर से यूपी में महायात्रा शुरू करेंगे।
- यूपी में अगले साल होने विधानसभा इलेक्शन होने वाले हैं।
- जिसके मद्देनजर कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट के ये प्रोग्राम रखे गये हैं।
- अमेठी के जगदीशपुर में एक सभा में स्पीच के दौरान कहा, “’मोदी जी ने कहा था बदले की राजनीति नहीं करूंगा।
- फिर क्यों अमेठी में 3500 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया।
- अमेठी में फूड पार्क, कारखाने लगने थे, ट्रिपल आईटी का प्रोजेक्ट था, मोदी जी ने उसे भी निरस्त कर दिया।”
- “मोदी जी बात तो हिंदुस्तान के विकास की करते हैं, लेकिन अमेठी की जनता को दुख पहुंचा रहे हैं।
- “मोदी सरकार बनने के बाद से क्या महंगाई कम हो गई?
- राहुल गाँधी ने कहा कि “कहते थे कि हर भारतीय के अकाउंट में 15 लाख रुपए डालूंगा।
- लेकिन हिंदुस्तान में किसी एक के भी अकाउंट में कोई पैसा नहीं आया।
- राहुल गाँधी ने कहा कि “मोदी जी केवल दूसरे देशों में जाकर बड़े-बड़े वादे करते हैं, जो झूठे होते हैं।”
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.