उत्तर प्रदेश के लिए आगामी 2019 लोकसभा चुनाव काफी मायने रखता है. कांग्रेस और भाजपा दोनों की दल पूरी तरह कमर कस के तैयार हैं. 2019 चुनाव की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज अमेठी में होंगे. 

इसी के साथ आज भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह भी यूपी दौरे पर होंगे. अमित शाह जहाँ आज मिर्ज़ापुर से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे वहीँ राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से इसकी शुरुवात करेंगे.  आज ही से दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टियां अपना चुनाव प्रचार आरम्भ कर देंगी.

राहुल गाँधी का दौरा:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर होंगे. राहुल गाँधी भी यहाँ से 2019 चुनावों की रूपरेखा तैयार करेंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमेठी में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

राहुल अपने इस दौरे में किसानों के जरिये भाजपा को कमजोर करने की कोशिश में रहेंगे. जिसके लिए वे उस मुस्लिम किसान के घर भी जाएंगे जिसकी गेहूं खरीद केंद्र के बाहर मौत हो गई थी.

बता दें कि अब तक जिस किसान की मौत गेंहू खरीद केंद्र पर हुई थी, उसके घर बड़ा भाजपा नेता नहीं पहुंचा हैं.

अपने संसदीय क्षेत्र जाने के लिए राहुल गाँधी लखनऊ एअरपोर्ट पहुँच चुके है.  उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एअरपोर्ट पर पहुंचे.

यूपी महत्वपूर्ण:

बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। इसलिए भाजपा व कांग्रेस दोनों के लिए यूपी अहम है. भाजपा व उसके सहयोगी अपना दल को 2014 के लोकसभा चुनाव में 73 सीट मिली थी.

कांग्रेस केवल अमेठी व रायबरेली में ही जीत पाई थी. 2019 में दिल्ली पर राज करने के लिए यूपी को साधना जरूरी है.

मिर्जापुर: अमित शाह आज करेंगे CM योगी और 7 वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक

अखिलेश यादव ने होटल तो मुलायम ने लाइब्रेरी खोलने के लिए मांगी अनुमति

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें