कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के जैदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया।

राहुल ने बयानों से साधा विपक्षियों पर निशाना

  • विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरे हिंदुस्तान को लाईन में खड़ा कर दिया।
  • इस लाईन में क्या आपको सूटबूट वाला चोर दिखाई दिया क्या?
  • नरेंद्र मोदी 94% कालेधन के पीछे नहीं दौड़े।
  • मुझे बताइये कि आप विजय माल्या के पीछे क्यों नहीं दौड़े?
  • राहुल ने कहा कि मोदी ने कहा कि मैं कालेधन के पीछे नहीं पड़ा था मैं तो नकली नोट के पीछे था।
  • क्या लाईन में लगे किसान चोर हैं? फिर बाद में मोदी कहते हैं मैं आतंकवाद के खिलाफ था और उसके बाद आतंकवादियों की जेब से 2000 के नोट निकले।
  • पिछले ढ़ाई साल में मोदी ने 50 लोगों का 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपया माफ किया क्या?
  • राहुल गांधी ने अपने बयानों से भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।

सभी पार्टियां का रहीं चुनावी जनसभा

  • आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं।
  • वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं।
  • विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
  • भाजपा मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है।
  • यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां, जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं।
  • वहीं मायावती भी रैलियां और जनसभाएं कर रहीं हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें