रायबरेली एनटीपीसी ऊंचाहार की छठवीं यूनिट में बुधवार दोपहर बाद बिजली उत्पादन के दौरान ब्वायलर की ऐश पाइप में विस्फोट हो गया। लगभग दो सौ से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक जलती हुई राख की चपेट में आ गए। हादसे में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (NTPC Unchahar)

सऊदी की फ्लाइट में यात्री को पड़ा हार्ट अटैक

  • मृतकों में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोग शामिल हैं।
  • हादसे के बाद गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक ऊंचाहार एनटीपीसी में निरीक्षण करने के लिए सबसे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे।
  • केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, राज्य ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पहुंचे।

NTPC के अधिकारियों को AIIMS, श्रमिकों को सरकारी अस्पताल में मरने को छोड़ा

मंत्रियों के आनन-फानन में बनाया गया हेलीपैड (NTPC Unchahar)

  • हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद सोनिया गांधी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
  • यूपी सीएम ने प्रमुख सचिव गृह को हादसे के पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
  • मृतकों के लिए सीएम की ओर से मृतक आश्रितों के लिए दो-दो लाख और गंभीर घायलों 50-50 हजार तथा सामान्य घायलों को 25-25 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
  • लखनऊ पुलिस ने गुरुवार सुबह 11:00 बजे एनटीपीसी हादसे में झुलसे तीन अधिकारियों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल्ली एम्स भेजा।

NTPC ब्लास्ट: 3 घायलों को ग्रीन कॉरिडोर से भेजा एम्स

  • ग्रीन कॉरिडोर के जरिये SIPS से एयरपोर्ट तक ट्रैफिक को पूरी तरह से रोका गया।
  • अमौसी एयरपोर्ट से विशेष विमान से एनटीपीसी के 3 घायलों को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है।
  • इस दुखद हादसे पर प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्रालय तक की नजर बनी हुई है।
  • मजे की बात ये रही कि इस हादसे में केंद्रीय और राज्य ऊर्जा मंत्री के लिए एनटीपीसी के अस्पताल में आनन-फानन में हेलीपैड बना दिया गया।

रायबरेली: ऊंचाहार एनटीपीसी हादसे में 26 की मौत, 200 से अधिक श्रमिक घायल

  • यहां दोनों मंत्री हेलीकॉप्टर से पहुंचे।
  • इससे नाराज स्थानीय लोगों ने खूब नारेबाजी करते हुए कहा कि एक तरफ जहां गरीबों को सरकारी अस्पताल में घटिया इलाज मिल रहा है। (NTPC Unchahar)
  • वहीं एनटीपीसी के अधिकारियों को वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए दिल्ली भेजा गया।

रायबरेली: ऊंचाहार में NTPC का बॉयलर फटने से 200 श्रमिक घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें