रामपुर के केमरी में खाट पंचायत के ज़रिये किसानों को संबोधित कर रहे राहुल गांधी के एक समर्थक ने ग्रामीणों की सभा में 15 लाख के चेक बांटे |ग्रामीणों ने इस चैक को पाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया। लेकिन लोगों ने जब गौर से इस चेक को देखा तो खुद को ठगा सा महसूस किया  | चेक में लिखा था भारतीय जुमला पार्टी ‘भाजपा’ साथ ही कंगाल बैंक इंटरनेशनल लिखा हुआ था | साथ ही चेक पर फेंकू नमो भी लिखा था । कंगाल बैंक इण्टरनेशनल का पता गली धोखाधड़ी, झूठ का बाजार, हवा हवाई, बंगला न 00 लिखा निकला तथा  चेक नम्बर भी 420 लिखा हुआ था।चेक की तारीख भी ग्रामीणों को धोखा देने वाली निकली। चेक पर तारीख  32/13/5015 अंकित है।

राहुल ने किसानों को दिया धोखा

  • खाट पंचायत के ज़रिये किसानों से उनके हक़ की बात करने वाले राहुल गांधी ने भी किसानों को दे दिया धोखा।
  • देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तो किसानों को धोखा दिया ही है।
  • अब कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  राहुल  गाँधी ने भी रामपुर के किसानों धोका दिया ।
  • रामपुर के केमरी में खाट पंचायत के ज़रिये किसानों को राहुल गांधी संबोधित कर रहे थे ।
  • तभी उनके कार्यकर्ताओ ने किसानों और महिलाओं को 15, 15,  लाख रुपये के नखली चेक बाटे।
  • चेक मिलते ही किसानों में ख़ुशी के लहर देखने को मिली
  • लोग 15 लाख रुपये का चेक लेने के लिए लड़ने झगड़ने लगे ।
  •  पर बाद में जब किसानों को मालूम हुआ के चेक नखली हैं  ।
  • तो किसानों ने चेक फाड़ दिए और राहुल गांधी पर धोखा देने का आरोप लगाया  ।
  • किसानों ने कहा की राहुल ने उनकी बेबसी और गरीबी का मज़ाक बनाया है ।
  • राहुल गांधी के कार्यकर्ता राजेश कुमार  ने कहा कि मोदी जी ने कहा था ।
  • हम काला धन वापस देश में वापस लाकर हर एक व्यक्ति को 15 लाख रुपये देंगे।
  • उन्होंने तो पैसे नहीं दिए पर हम 15 लाख रुपए के फ़र्ज़ी चेक किसानों को दे रहे हैं ।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें