उत्तरप्रदेश में राजनीतिक बयानबाज़ी का दौर ज़ोरो पर शुरू हो चुका है.यहाँ सत्ता पक्ष के मंत्री भी विवादित बयान देने में पीछे नहीं है. उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीजेपी सरकार की उप्लब्धयां गिनाने पहुँचे.
- योगी सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दे कर विपक्ष को सरकार घेरने का मौका दे दिया है.
- यहाँ मौर्य ने राहुल पर तंज करते हुए उनकी तुलना विलेन से कर दी.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=lLekYN5O6IU&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Rahul-gandhi-is-Villian-not-Hero-says-Labour-MInister-Swami-prasad-maurya.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
- उन्होंने कहा कि जो देश की सबसे बड़ी पंचायत लोक सभा मे आंख मार सकता है ,ज़बरदस्ती गले पड़ सकता है आवश्यकता पड़ने पर पार्लिमेंट से पलायन कर सकता है.
- उसे हीरो तो नही कह सकते विलेन ज़रूर कह सकते है.
- उन्होंने ये भी कहा के कोई कहीं भी किसी धर्म यात्रा पर जाता है तो उसका ढ़िढोरा डुग्गी नही पीटता अहि.
- अगर ढ़िढोरा डुग्गी पीटता है तो इसका मतलब वो नाटक कर रहा है.
रिपोर्ट:अनिल वर्मा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Shani Mishra
News Junkie, Social Media Activist. Ex student of BHU, Varanasi.
Followed by PM Narendra Modi on Twitter