भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी रविवार 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जहाँ राहुल गाँधी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके साथ ही राहुल गाँधी अखिलेश यादव के साथ रोड शो भी करेंगे।

11.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे राहुल:

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
  • इस दौरान राहुल गाँधी राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।
  • राहुल गाँधी करीब 11.30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
  • एयरपोर्ट से राहुल गाँधी सीधे अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के लिए निकल जायेंगे।
  • प्रेस कांफ्रेंस के बाद राहुल गाँधी अखिलेश के साथ चुनाव प्रचार के तहत रोड शो करेंगे।
  • सूत्रों के अनुसार, रोड शो का सुझाव प्रशन किशोर का है, जो यूपी चुनाव के तहत कांग्रेस के रणनीतिकार हैं।

यूपी चुनाव के तहत लांच होंगे नारे:

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी करीब 11.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे।
  • जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।
  • प्रेस कांफ्रेंस के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है।
  • यह रोड शो GPO से होते हुए चौक घंटाघर पहुंचेगा।
  • इस दौरान दोनों ही दलों की ओर से पार्टी के कई बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
  • साथ ही दोनों दल यूपी विधानसभा चुनाव के तहत नारे भी लांच करेंगे।

ये भी पढ़ें: राहुल-अखिलेश की प्रेस कांफ्रेस के बाद ‘यूपी के लड़के’ निकालेंगे ‘रोड शो’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें