राहुल गाँधी 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोरो शोरों से लगे हुए हैं. जिसकी शुरुवात उन्होंने उत्तर प्रदेश से की है. राहुल गाँधी अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में शहीद हुए अनिल मौर्य के परिवार जनों से मिलने पहुंचे. इससे पहले उन्होंने अमेठी के कोंग्रेस ऑफिस में जनता दरबार भी लगायी. जनता दरबार में राहुल गाँधी आम जनता की समस्यायों से मुखातिब हुए. 

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए थे अनिल मौर्य:

राहुल गाँधी 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए अनिल मौर्य के परिवार से मुलाकात की. अनिल कुमार मौर्य सीआरपीएफ की यूनिट 7 में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे. शहीद अनिल मौर्य के 2 बेटे और 2 बेटियाँ हैं. अनिल मौर्य के परिवार की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर थी.

अपने दो दिवसीय दौरे में राहुल गाँधी ने आम जनता की समस्याओं को सुना. इसी क्रम में उन्होंने किसानो से मुलाकात की. उनकी परेशानियाँ जानने की कोशिश की. राहुल अपने इस दौरे में किसानों के जरिये भाजपा को कमजोर करने की कोशिश में रहेंगे. जिसके लिए वे उस मुस्लिम किसान के घर पहुंचे.  जिसकी गेहूं खरीद केंद्र के बाहर मौत हो गई थी.

कांग्रेस ऑफिस में किया सड़कों का शिलान्यास:

राहुल गांधी का आज अमेठी दौरे का दूसरा दिन है. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज अमेठी के ताला गांव जायेंगे. ताला गाँव में मुकुटनाथ इंटर कालेज में किसानों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद शहीद अनिल मौर्य के परिजनों से मुलाकात करेंगे. अपने आज के दौरे में  राहुल गाँधी कांग्रेस ऑफिस भी पहुंचे. जहाँ उन्होंने पांच सडको का शिलान्यास भी किया.

2019 चुनाव के लिए यूपी महत्वपूर्ण:

बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। इसलिए भाजपा व कांग्रेस दोनों के लिए यूपी अहम है. भाजपा व उसके सहयोगी अपना दल को 2014 के लोकसभा चुनाव में 73 सीट मिली थी.

अमेठी: राहुल गाँधी ने कांग्रेस कार्यालय पर पाँच सड़कों का किया शिलान्यास

अमेठी: राहुल गाँधी ने कांग्रेस कार्यालय में लगाया जनता दरबार

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें