उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा की वजह से वहां की स्थिति अभी भी तनाव पूर्ण है. ऐसे में जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने के बावजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी शनिवार 27 मई को सहारनपुर के दौरे के पहुंचे. इस दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम करने में सरकार विफल रही है.
ये भी पढ़ें :राहुल गाँधी को यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं मिलेगा- सहारनपुर DM
सहारनपुर में राहुल गाँधी ने दिया ये बयान-
- कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक राहुल गाँधी आज सहारनपुर स्थित सरसावा पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने अपने बयान में कहा ‘देश में जो कोई भी शक्तिशाली नहीं है वह डरता है और यह एक देश चलाने का तरीका नहीं है.’
- आज के हिन्दुस्तान में गरीब, कमज़ोर के लिये जगह नही है.
- दलितों को दबाया जा रहा है, ये पूरे हिस्दुस्तान में हो रहा है.
- जम्मू कश्मीर जल रहा है, हम शान्ति लाये थे जम्मू कश्मीर में.
- उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगते हुए कहा कि ‘जो देशद्रोही शक्तियां हैं उनको मोदी जी जम्मू कश्मीर में फुटहोल्ड दे रहे हैं.’
ये भी पढ़ें :राहुल गाँधी को यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं मिलेगा- सहारनपुर DM
- उन्होंने आगे कहा जब जम्मू कश्मीर में शान्ति होती है हिंदुस्तान को फ़ायदा होता है.
- हिंसा होती है तो पाकिस्तान को फ़ायदा होता है, ये काम मोदी जी करा रहे हैं.
- राहुल गाँधी ने कहा कि सहारनपुर जाना चाहता था, मुझे जाने नही दिया गया.
- दरअसल वो मुझे यूपी बोर्डर पर रोके थे, मैं उठ कर यहाँ आ गया.
- उन्होंने कहा मुझे एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है इस लिए मैं वापस जा रहा हूँ.
- जैसे ही यहाँ समस्या ठीक होगी, मुझे गाँव में ले जायेंगे.
सरसावा में राहुल गाँधी ने लगायी पंचायत:
- राहुल गाँधी शनिवार को सहारनपुर दौरे के चलते जिले में पहुंचे थे.
- जहाँ उन्होंने हिंसा में पीड़ित लोगों से मुलाकात की, जिसके बाद प्रशासन ने राहुल गाँधी को आगे जाने से रोक दिया.
- रोके जाने के बाद राहुल गाँधी ने सरसावा में पंचायत लगायी.
पैदल पहुंचे राहुल गाँधी:
- कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी शनिवार को सहारनपुर के दौरे पर थे.
- जिसके तहत राहुल गाँधी सहारनपुर की यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे थे.
- जहाँ पुलिस द्वारा उनके काफिले को रोका गया था.
- लेकिन राहुल गाँधी ने प्रशासन को धता बताते हुए सहारनपुर की सीमा में प्रवेश किया.
- राहुल गाँधी सहारनपुर पैदल पहुंचे.
- उनके साथ यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद भी मौजूद हैं.
- इसके साथ ही राहुल गाँधी में प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ें :सहारनपुर बॉर्डर पहुंचे राहुल गाँधी, पुलिस ने काफिला रोका!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Congress
#dalit politics
#Rahul Gandhi
#rahul gandhi saharanpur
#rahul gandhi saharanpur visit
#rahul gandhi saharanpur visit DM
#rahul gandhi saharanpur visit DM denies to enter in state border
#rahul gandhi statement in saharanpur
#rahul gandhi visit
#rahul gandhi visit saharanpur
#saharanpur clash
#saharanpur DM
#saharanpur DM denies to rahul gandhi enter in uttar pradesh border
#saharanpur violence
#UP Police
#Yogi Adityanath
#yogi government
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#मायावती
#यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं
#राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
#राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी
#राहुल गांधी
#सहारनपुर के दौरे
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....