भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मंगलवार 1 अगस्त को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जिसके तहत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं। जिस दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी का जोरदार स्वागत किया। राहुल गाँधी एयरपोर्ट से सीधे NHAI के गोमतीनगरस्थित दफ्तर पहुंचे थे। जहाँ राहुल गाँधी ने अपना ज्ञापन NHAI के अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद राहुल गाँधी मीडिया से मुखातिब(rahul gandhi statements) हुए थे।

किसान परेशान हैं(rahul gandhi statements):

  • NHAI के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मीडिया से मुखातिब हुए थे।
  • इस दौरान राहुल गाँधी ने मीडिया में बयान दिया कि, किसान परेशान हैं।
  • उन्होंने आगे कहा कि, अमेठी के किसान हों या अम्बेडकर नगर के किसानों के मुद्दे हों उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, NHAI के अधिकारियों से मुलाकात करके किसानों की परेशानी से अवगत कराया है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, उम्मीद है कि, अधिकारी किसानों की बात को समझेंगे।
  • साथ ही राहुल गाँधी ने कहा कि, यह परेशानी पूरे यूपी की है।
  • इस दौरान राहुल गाँधी ने भट्टा परसौल के मुद्दे की याद दिलाते हुए सरकार को आगाह भी किया।

जारी रहेगी मुहिम(rahul gandhi statements):

  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, वे गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
  • अधिकारियों से मिलने के बाद राहुल गाँधी ने कहा कि, गरीबों और किसानों को न्याय दिलाने के लिए मुहिम जारी रहेगी।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, समाधान मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि, जगदीशपुर गाँव में NH-56 से 800 परिवार प्रभावित हैं।

क्या बोले NHAI के अधिकारी(rahul gandhi statements):

  • मंगलवार को राहुल गाँधी लखनऊ स्थित NHAI के ऑफिस पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने NH-56 को लेकर क्षेत्रीय अधिकारी से मुलाकात की।
  • मुलाकात के बाद NHAI महाप्रबंधक ने दोबारा मूल्यांकन का आश्वासन दिया।
  • इसके साथ ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर को तीन दिनों के अन्दर समीक्षा करने के भी आदेश दिए।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन की अगुवाई के लिए पहुंचे राहुल गाँधी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें