देश में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता चिंतित है। पिछले कुछ चुनाव में कांग्रेस पार्टी का ग्राफ लगातार निचे गिरता जा रहा है, जिसके बाद से पार्टी में राहुल गाँधी की ताजपोशी की मांग उठने लगी है।

  • कांग्रेस पार्टी की मौजूदा स्थिति को देखते हुये कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की तैयारी होने जा रही है।
  • जानकारी के अनुसार राहुल गांधी को जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
  • जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ हफ्तों में राहुल गांधी को पार्टी की जिम्मेदारी दे दी जाएगी।
  • हालांकि कहा ये जा रहा है कि टीम राहुल गाँधी की होगी मगर उस पर अंतिम फैसला सोनिया गाँधी ही लेंगी।
  • आप को बता दें कि वर्ष 2014 में हुये लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद से ही पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे थे।
  • परन्तु ये बदलाव लगातार टल रहे थे।
  • लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी लगातार मिल रही हार के बाद सोनिया गांधी ने यह निश्चय कर लिया है कि इस साल ही राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी कीजिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
  • राहुल गाँधी की ताजपोशी के समय को लेकर कांग्रेस पार्टी में दो अलग अलग विचार हैं।
  • पार्टी के एक दल का यह विचार है कि पार्टी में बदलाव के तुरंत बाद राहुल को अध्यक्ष बना दिया जाये।
  • पार्टी के दूसरे दल का यह विचार है कि पार्टी में बदलाव के कुछ समय बाद राहुल गाँधी अपनी नई टीम के साथ कुछ समय तक अपने पार्टी के कार्यकताओं के साथ अपना ताल मेल बिठा लें।
  • सोनिया गाँधी द्वारा अक्टूबर में इस्तीफा देने के बाद राहुल गाँधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए।
  • जिसके तहत इसी साल अक्टूबर में ही कांग्रेस पार्टी में संगठन का चुनाव होना भी निश्चित हो गया है।
  • पार्टी के बड़े नेता भी सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद भी यही संकेत दे रहे हैं कि सोनिया गाँधी के द्वारा बड़े बदलाव की रूप रेखा लिखी जा चुकी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें