उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कैंडिडेट्स के जनाधार के दावे को परखने के बाद ही उन्हें चुनाव का टिकट देगी।

राहुल गाँधी करेंगे फैसला:

  • यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट कैंडिडेट्स को जनाधार के आधार पर दिए जायेंगे।
  • सभी कैंडिडेट्स पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अंतिम फैसला लेंगे।
  • गौरतलब है कि, राहुल गाँधी 29 जुलाई को राजधानी लखनऊ में राहुल गाँधी का संवाद कार्यक्रम है।
  • इस कार्यक्रम में 403 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने के लिए करीब 9500 दावेदारों के पहुँचने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नयी टीम पहले से ही अपने कैम्पेन में लगी हुई है, जिसका पहला चरण 25 जुलाई को पूरा हो चुका है।
  • इस कैम्पेन के तहत कांग्रेस करीब 60,000 किमी की दूरी में बस यात्रायें करेगी।
  • गौरतलब है कि, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स से रजिस्ट्रेशन करने को बोला गया है, कार्यक्रम में राहुल गाँधी कैंडिडेट्स से खुद रूबरू होंगे।
  • सूत्रों के अनुसार, पार्टी दिसंबर तक करीब 300 सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लेगी।
  • सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, पार्टी इस बार मजबूत कैंडिडेट्स को ही टिकट देगी, जिलाध्यक्षों के नाम पर आँख मूंदकर भरोसा नहीं किया जायेगा।
  • जिलाध्यक्षों को यह भी बताना होगा की कैंडिडेट्स का चयन किस आधार पर किया गया है।
  • सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर और उनकी टीम ने संभावित कैंडिडेट्स का एक संभावित पैनल तैयार कर लिया है और जल्द ही पार्टी हाईकमान को सौंप सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें