भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए काफी जोर लगा रहे हैं। जिसके तहत मंगलवार को दिल्ली में राहुल गाँधी ने 5 राज्यों के चुनाव से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता की।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों से मिलेंगे राहुल गाँधी:

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की।
  • इसके साथ ही राहुल गाँधी बुधवार 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
  • इस दौरान शीला दीक्षित, कांग्रेस यूपी चीफ राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करेंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा:

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने 10 जनवरी को दिल्ली में 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के तहत बैठक बुलाई थी।
  • राहुल गाँधी 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के चुनाव से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • इस बैठक में राहुल गाँधी पार्टी की अभी तक की चुनावी रणनीति की समीक्षा करेंगे।
  • सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश चुनाव से सम्बंधित इस बैठक में प्रियंका गाँधी भी शामिल हो सकती हैं।
  • वहीँ बैठक में यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : मीडिया को पैसे देने के मामले पर अलग से होगी सुनवाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें