भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मंगलवार 13 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दादरी के दौरे पर थे, जहाँ राहुल गाँधी ने नोटबंदी पर बैंकों की लाइन में खड़े लोगों से बात की। लोगों से मिलने के बाद राहुल गाँधी ने मीडिया से मुलाकात की।

नोटबंदी गरीबों को डिस्टर्ब करने के लिए:

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दादरी के दौरे पर थे।
  • जहाँ उन्होंने बैंकों की लाइन में खड़े लोगों से मुलाकात कर नोटबंदी पर उनकी राय जानी।
  • राहुल गाँधी दादरी की नवीन मंडी भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात कर नोटबंदी से हो रही दिक्कतों पर चर्चा की।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि, नोटबंदी सिर्फ गरीबों को डिस्टर्ब करने के लिए की गयी है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, नोटबंदी के बाद भी कालेधन वाले लाइन में नहीं है।

नोटबंदी से सिर्फ ईमानदार लाइन में:

  • मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दादरी की नवीन मंदी पहुंचे राहुल गाँधी ने नोटबंदी पर लोगों की राय लेते हुए एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, नोटबंदी के बाद से सिर्फ देश का ईमानदार तबका ही लाइन में लगा है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, ये नोटबंदी उद्योगपतियों के लिए की गयी है।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, गरीबों का पैसा बैंक में है।
  • साथ ही राहुल ने कहा कि, नोटबंदी के बाद भी कालेधन वाले नहीं पकड़े गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें