अमेठी में दो दिवसीय दौरे पर चार व पांच जनवरी को पहुंचेंगे सांसद राहुल गांधी

 तीन राज्यों में जीत के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुँच रहे है। इसलिए कार्यकर्ताओ ने उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की है और इस बार के दौरे पर जगह-जगह उनके स्वागत के इंतज़ाम किये गए है।  राहुल गांधी 4 जनवरी को सुबह दस बज़े अमौसी एयरपोर्ट उतरेंगे। उसके बाद वो सड़क मार्ग से होते हुए रायबरेली की विधानसभा सलोन पहुंचेंगे। जहाँ वो नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वो परसदेपुर, नसीराबाद,  परैया, नमकसार होते हुए गौरीगंज मुख्यालय आएंगे।
  • जहाँ वो जिला अधिवक्ता संघ की नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समरोह में भाग लेंगे।
  • इसके अलावा गौरीगंज में ही जिलाधिकारी कार्यालय परिषर में सांसद निधि से बने अधिवक्ता भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वो अमेठी पहुंचंगे जहाँ रोड शो करंगे।
  • जिसमे कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता उनका फूल से स्वागत करेंगे।
  • इसके बाद वो मुंशीगंज गेस्ट हॉउस पहुंचेगे।
  • जहाँ रात्रि विश्राम करेंगे और यहाँ भी वे वरिष्ठ कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे।
पांच जनवरी को सुबह राहुल गांधी पहुचेंगे मुंशीगंज स्थित गेस्ट हॉउस

अपने दौरे के दूसरे दिन यानि पांच जनवरी को राहुल गांधी सुबह मुंशीगंज स्थित गेस्ट हॉउस पहुचेंगे। जहाँ वे जनता दरबार में नागरिको से मिलेंगे। संभावना जताई जा रही है की इस बार चार जनवरी को अमेठी में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुँच रही है केंद्रीय मंत्री।

  • इसके बाद वे यहां से मुसाफिरखाना पहुंचेंगे।
  • जहाँ वो अधिवक्ता संघ की नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समरोह में भाग लेंगे।
  • इसके बाद वे जगदीशपुर होते हुए तिलोई विधानसभा पहुंचेंगे।
  • जहाँ मृतक शिव प्रताप सिंह के परिजनों को सांत्वना देंगे।
  • इसके बाद वो सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इस बार चार जनवरी को ही पहुँच रही है अमेठी।
  • लेकिन इसे लेकर अभी तक प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है उपलब्ध।
  • हालाँकि भाजपा कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें