Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अवैध रूप से खाद्य कारोबार के संचालन पर छापा

raid-on-illegal-food-business-operation

raid-on-illegal-food-business-operation

अवैध रूप से खाद्य कारोबार के संचालन पर छापा

हरदोई में अवैध रूप से खाद्य कारोबार के संचालन पर छापा

हरदोई में त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले सक्रिय हो गए हैं और उसी प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग भी सक्रिय हैं। लगातार हरदोई में छापेमारी अभियान चल रहा है और इसी कड़ी में पिहानी में भी मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी करते हुए करीब 800 लीटर से अधिक सरसों का खुला तेल व अन्य खाद्य सामग्री सीज की है।खाद्य सुरक्षा विभाग के मुताबिक यह कारखाना अवैध रूप से चल रहा था।

 

मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा अब्दुला नगर पिहानी स्थित गुप्ता ट्रेडर्स के यहां छापा मारा गया तो यहां पर अवैध रूप से खाद्य कारोबार संचालित होता पाया गया।कारोबारी से सरसों के तेल का एक नमूना, चाय पत्ती का एक नमूना, रस्क का एक नमूना मिसब्रांडेड नमकीन का एक नमूना, रिफाइंड सोयाबीन आयल का एक नमूना संग्रहित किया गया और इस प्रकार कुल पांच नमूने संग्रहीत किये गये तथा लगभग 827 किलोग्राम सरसों का खुला तेल जिसकी कीमत 1 लाख 15 हजार 780 रुपये,70 पैकेट नमकीन कीमत करीब 7 हजार रुपये,155 गत्ते रस्क कीमत करीब 33 हजार 408 रुपये व 21 किलो चाय जिसकी कीमत लगभग 2730 रुपये है सीज कर सील मोहर करके विक्रेता की अभिरक्षा में दी गयी। खाद्य पदार्थ नियमों के उल्लंघन के कारण सीज कर के विक्रेता की अभिरक्षा में दिए गए। टीम में सहायक आयुक्त खाद्य हरदोई सतीश कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरदोई अतुल कुमार पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुरुद्ध सिंह गंगवार, खुशीराम, अजीत सिंह व अनुराधा कुशवाहा शामिल रही।

Report:- Manoj

Related posts

बागपत पहुंची भारत जोड़ो यात्रा की अपडेट- किसान संगठनो ने शिरकत की भारत जोड़ो यात्रा में, दिया अपना समर्थन

Desk
1 year ago

सीएम योगी ने किया 10 लोगों को सम्मानित, महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया, जिन्होंने शौच मुक्त अभियान चलाया.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

हरदोई – आईजी जोन की सर्विलांस टीम के सहयोग से पकड़ा गया पंद्रह हजार का इनामी

Desk
3 years ago
Exit mobile version