Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गांवों में कटिया लगाकर हो रही बिजली चोरी, छापेमारी से मचा हड़कंप

Power theft by katiya in lucknow villages

Power theft by katiya in lucknow villages

राजधानी लखनऊ के इटौंजा नगर पंचायत इटौंजा से कुम्हरावां तक के दर्जनभर गांव पर अवर अभियंता ने छापा मारा। ग्राम पंचायत मुस्पिपरी, ग्राम पंचायत गोधना, ग्राम पंचायत टिकरी नगर, पंचायत महोना, ग्राम पंचायत परसिया दर्जनभर ग्राम पंचायतों में छापा मारकर दर्जनभर लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युतकर्मियों को देखकर ग्रामीण घरों के दरवाजे बंद कर खेतों में भाग गए। इटौंजा कस्बे में निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत इटौंजा क्षेत्र में निरीक्षण की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायतों में भगदड़ सी मच गई। कुछ लोगों ने अपने घर का दरवाजा बंद कर कहा साहब यह तो हमारा घर ही नहीं है।

भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज

निरीक्षण के दौरान विद्युत चोरी पाई गई। वीरेंद्र सिंह पुत्र सत्रोहन सिंह गुलालपुर, बुद्धिमान सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह ग्राम टिकारी, सफीर पुत्र नत्था जोतपुर, बलराम पुत्र विश्राम ग्राम टिकरी, नंदकिशोर पुत्र भगवती टिकरी, रामनारायण पुत्र छेदन ग्राम रमपुरवा, बिंदा प्रसाद पुत्र राम रतन ग्राम टिकरी, लालता प्रसाद पुत्र मुरलीधर ग्राम परसिया, जमाल पुत्र अब्दुल रहमान ग्राम गोधना, मधुरानी पत्नी प्रमोद कुमार ग्राम मूसपिपरी इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

स्थानीय बिजली कर्मियों मिलीभगत उजागर

कुछ दुकानदार कहने लगे साहब हम तो हर हफ्ते पैसा देते हैं। विद्युतकर्मी हर हफ्ते 200 सो रुपए हर दुकानदारों से वसूलते हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बिजली चोरी में खुद बिजली विभाग के कर्मचारियों का सबसे बड़ा हाथ होता है। लेसा की इस छापेमारी में बिजली विभाग के स्थानीय कर्मियों की पोल खुल गई कि उनके इशारे पर किस प्रकार बिजली चोरी हो रही थी। टीम की छापेमारी उनके केबिल काटकर जब्त किए गए। अवर अभियंता सुजीत कुमार तिवारी साथ में लाइनमैन अजय कुमार, लाल बहादुर, अनिल कुमार मिश्रा अन्य विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। फिलहाल इस छापेमारी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

रात्रि कालीन अपराध को रोकने के कोतवाल ने ग्राम प्रधानों की ली क्लास

Related posts

तस्वीरें: ‘वर्मी कम्पोस्ट प्लांट’ का किया गया उद्घाटन!

Sudhir Kumar
8 years ago

सचिव पद से हटाए गये रामगोपाल यादव

Shashank
7 years ago

मुस्लिमों पर बयान के बाद BJP MLA को मिली जान से मारने की धमकी!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version