यूपी के बुंदेलखंड के ललितपुर में स्थित जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के जेल पहुंचते ही जेल अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। तलाशी के दौरान कैदियों की बैरकों में कई तरह की आपत्तिजनक चीजें मिलीं। साथ ही मोबाईल फोन और चार्जर देख बीड़ी के बंडल देख एसपी भड़क गए। उन्होंने जेल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। (lalitpur jail)

ट्रेन दुर्घटना के लिए बनाई गईं 111 जांच समितियां

जेल प्रशासन की लापरवाही की खुली पोल

  • सुरक्षा लिहाज और शिकायतों के चलते एसपी और डीएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया।
  • अधिकारियों ने करागार में अपने लाउलस्कर के साथ अचानक छापामारी की।
  • अचानक हुई छापेमारी ने जेल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी।
  • तकरीबन दो घंटे तक अफसरों ने सघन चेकिंग अभियान जेल के भीतर चलाया।
  • इस दौरान विभिन्न बैरकों की तलाशी ली गयी। (lalitpur jail)
  • सूत्रों के अनुसार अफसरों को जमीन में दबे हुये और खूंटी पर टंगे सामान से मोबाइल, चार्जर, बीड़ी के बंडल और ईयर फोन भी बरामद हुये।
  • इसके साथ ही साथ पुलिस को एक कागज पर लिखे कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं।
  • जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया हालांकि जेल में मोबाइल मिलना जेल प्रशासन की मिली भगत की तरफ इशारा करता है।
  • अधिकारियों ने जेल प्रशासन से पूछा है कि यह मोबाईल, गांजा, चरस, बीड़ी, सिगरेट और पानमसाला जेल के अंदर कैसे पहुंचे?

एलडीए के रिकार्ड रूम में लगी आग, 5 हजार करोड़ की फाइलें जलकर राख

जेल के भीतर पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं

  • बुंदेलखंड के ललितपुर जिला कारागार इस समय वीआईपी कारागार बना हुआ है।
  • इस जेल में कैदियों को वह सब सुविधाएं और सामग्री आसानी से मुहैया कराई जाती है जो पांच सितारा होटल में मिलती हैं। (lalitpur jail)

मलिहाबाद में स्कूल वैन पलटी, बाल-बाल बचे 18 बच्चे

  • शनिवार को हुई छापेमारी के दौरान जब जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया तो कैदियों के पास से 5 मोबाईल फोन, एलसीडी, मोबाईल चार्जर, एटीएमकार्ड, कई कंपनियों के परफ्यूम, बासमती चावल के बोरे, गैस चूल्हे, बीड़ी सिगरेट के बोरे इत्यादि बरामद हुआ है।

वीडियो: अगर डीजे बजा तो मौलाना नहीं पढ़ायेंगे निकाह

  • जानकारी मिली है कि कारागार में पांच सितारा होटल की तर्ज पर यह सब सुविधाएं कुछ चुनिंदा कैदियों को दी जा रही हैं।
  • हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जेल प्रशासन की मिलीभगत के चलते जेल में यह सुविधाएँ कैदियों को मिलना असम्भव है।
  • फिलहाल इस मामले को लेकर जब हमने पुलिस अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा एक संयुक्त रिपोर्ट बनाकर शासन को अवगत कराया जा रहा है। (lalitpur jail)

वीडियो: अगर डीजे बजा तो मौलाना नहीं पढ़ायेंगे निकाह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें