राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित श्री राम टावर मोबाइल मार्केट में उस समय अचानक भगदड़ मच गई जब Apple iPhone के अधिकारी ने स्थानीय पुलिस की मदद से मोबाइल मार्केट में नकली सामान बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी कर दी। अचानक हुई छापेमारी से कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए। मौके पर मौजूद आईफोन के जनरल मैनेजर ने बताया कि उसे विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि इस मार्केट में नकली सामान बेचा जा रहा है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Z8RJUhcHbiE&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-1-copy-32.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”false” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने की छापेमारी

इस सूचना के बाद वह एसएसपी दीपक कुमार से मिला। एसएसपी ने सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा को पुलिस बल उपलब्ध कराने के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ के नेतृत्व में हजरतगंज पुलिस ने सोमवार शाम को छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक, 4 दुकानों (गणपति मोबाईल, मैसेज कम्युनिकेशन, यूवी मोबाईल, हितेश एक्सेसरीज, श्री गणेश कम्युनिकेशन) से भारी मात्रा में एप्पल iPhone का नकली सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस और अधिकारी ने इस माल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल मार्केट में छापेमारी की सूचना से वहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक भाग खड़े हुए। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: थाने के पास लूट के विरोध में मसाला कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- आदमखोर नहीं वफादार होते हैं कुत्ते, बच्ची को बचाने के लिए जंगली पशु से भिड़ गया कुत्ता

ये भी पढ़ें- असलहों से लैस पुलिस और ग्रामीण कर रहे हिंसक जानवरों की तलाश, ड्रोन से कॉम्बिंग

ये भी पढ़ें- परीक्षा के नाम पर लिपिक छात्रा को कर रहा ब्लैकमेल: ऑडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाबाश यूपी 100! तत्काल मौके पर पहुंच कर बचा ली महिला की जान: देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- युवक की गोली लगने से मौत के बाद सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- अर्पित दीक्षित हत्याकांड: जेल जाने के डर से आरोपी अभिनव पाल ने खुद को उड़ाया

ये भी पढ़ें- बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों ने किया भाजपा कार्यालय का किया घेराव, दी आत्मदाह की चेतावनी

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर में छेड़छाड़ की शिकायत पर शोहदों ने किशोरी को जिंदा जलाया

ये भी पढ़ें- लखनऊ: युवती ने भाजपा नेता पर लगाया तीन सालों से शारीरिक करने का आरोप

ये भी पढ़ें- भरी सीमेंट की बोरी गिरने से दो मजदूरों की दबकर मौत, दारोगा जी ले रहे थे सेल्फी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें