राजधानी लखनऊ के आलमबाग में पिछले दिनों हुए कपड़ा व्यापारी अमनप्रीत की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना के बाद से आलमबाग के व्यापारियों में दहशत कायम थी। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बीते सोमवार की देर रात करीब 11:00 बजे आलमबाग के टेढ़ी पुलिया टैक्सी स्टैंड के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार दिलीप यादव पर ताबाड़तोड़ फायरिंग की थी। ठेकदार दो तीन गोलियां लगी थी। उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां शुक्रवार सुबह तड़के इलाज के दौरान ठेकेदार की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ठेकेदार की मौत के बाद तनाव को देखते हुए उनके घर के बाहर और ट्रॉमा सेंटरएवं पोस्टमॉर्टम हॉउस के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूत्रों से बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रेलवे ठेकेदार को घात लगाकर बदमाशों ने मारी थी गोली[/penci_blockquote]
गौरतलब है कि भीम नगर छोटा बरहा निवासी रामसेवक रेलवे से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बेटे दिलीप (40) और अश्वनी एवं पत्नी हैं। दिलीप रेलवे में ठेकेदारी करता था। इसके अलावा आसपास के इलाके में जमीन का भी काम करता था। वह रोज शाम को चारबाग कार से जाता था, लेकिन सोमवार को बाइक से गया था। रात में घर लौटते समय घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली चलने से वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दो बदमाश दिलीप का पीछा करते हुए आए और मौका देखकर चार राउंड फायरिंग की। तीन गोली दिलीप को मारी और भागते समय हवाई फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दिलीप को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान सुबह तड़के उसकी मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के अनुसार दिलीप को पीठ पर दाहिनी ओर दो, बाईं ओर एक गोली लगी थी। बदमाशों का पता लगाने के लिए आसपास की दुकानों और होटलों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जहां कपड़ा व्यापारी की हत्या हुई उससे 100 मीटर दूर ठेकेदार को मारी गई गोली[/penci_blockquote]
स्थानीय लोगों की मानें तो अचानक रात को गोलियों की आवाज टेढ़ी पुलिया का पूरा इलाका दहल गया था। वहां आसपास खड़े ऑटो और टैक्सी में सवार लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फ़ौरन घायल को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया था। पुलिस ने आसपास लगे दुकानों और होटलों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी थी लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं, पुलिस के मुताबिक, मामला प्रॉपर्टी, ठेकेदारी के अलावा पुरानी रंजिश का भी हो सकता है। जिस स्थान पर ठेकेदार दिलीप को गोली मारी गई, उससे महज 100 मीटर दूर चंदरनगर में 12 दिन पहले कपड़ा व्यापारी अमनप्रीत को बदमाशों ने सात गोलियां मारी थीं। अमनप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक, पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इस घटना से जहां इलाके के लोगों में दहशत है वहीं, ठेकेदार के घर में कोहराम मचा हुआ है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें