Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रेलवे कर्मचारी ने गोमती नदी में कूदकर की आत्महत्या

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित समतामूलक चौराहा गोमती पुल पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने ये नजारा देखा तो शोर मचाते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जब तक युवक को नदी से बाहर निकलवाया तब तक उसकी सांसे थम गई थी। पुलिस ने युवक की पहचान कराकर घरवालों को इसकी सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या करने की वहज घरेलू कलह या कार्यालय का दबाव हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना गोमतीनगर थाना क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 6:15 बजे एक युवक ने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और कुछ देर खड़े रहने के बाद नदी में कूद गया। युवक गोमती नदी में जैसे ही कूदा तो वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर मौजूद गोताखोर कंचन निषाद ने नदी में कूदकर युवक को जबतक बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

गोमतीनगर थाना के उद्यान चौकी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गोमती नदी में युवक के कूदने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर वह मौके पर गए क्योंकि फन चौकी इंचार्ज संजय `कुमार शुक्ला रात्रि ड्यूटी करके घर गए थे। उन्होंने बताया कि मृत युवक की पहचान उदयगंज हुसैनगंज निवासी दिनेश चंद्र यादव (38) के रूप में हुई है। उनकी पत्नी रूचि यादव ने बताया कि उनके पति रेलवे कर्मचारी थे। परिवार में एक 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है। फिलहाल मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

होमगार्ड के जवानों ने किया वृक्षारोपण, अमृत सरोवर किनारे वृक्षारोपण का किया गया आयोजन

Desk
2 years ago

मुरादाबाद- निकाय चुनाव मेयर परिणाम राउंड 1- बीजेपी आगे

kumar Rahul
7 years ago

बिजली व्यवस्था के निजीकरण के विरोध में कैन्ट क्षेत्र के मोहदीपुर में स्थित मुख्य अभियंता कार्यलय के सामने सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version