हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड के दिल्ली फाटक पर गेटमैन और स्टेशन मास्टर की लापरवाही के चलते गेटमैन रेलवे फाटक को बंद करना भूल गया। इसके चलते राहगीर रेलवे लाइन पर गुजरते रहे। (Train Accident)
  • इसी बीच एसी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई इसकी चपेट में आकर ट्रैक्टर-ट्राली और ई-रिक्शा आ गए और दोनों वाहनों से ज़ोरदार टक्कर हो गई।
  • जिसमें ट्रैक्टर ट्राली, ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गये।
  • घटना के दौरान ई-रिक्शा चालक और एक महिला घायल हो गई।
  • इस घटनाक्रम की सूचना पाकर मुरादाबाद से DRM अजय कुमार अग्रवाल भी हापुड़ पहुंच गए और मामले की गंभीरता से जाँच की।
  • जिसके बाद DRM ने गेटमेन और स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया है।

गेट नंबर 74 पर सुबह हुआ हादसा (Train Accident)

  • आपको बता दें की ये सारा मामला आज सुबह का है।
  • बताया जा रहा है की गेट नंबर 74 पर जब सुबह ट्रेन आने वाली थी तो गेटमेन फाटक नहीं लगा पाया।
  • आने-जाने वाले लोग ट्रैक को पार कर रहे थे।
  • तभी एक ट्रैक्टर और ई-रिक्शा जैसे रेलवे ट्रैक पर आया तो ट्रेन आ गई।
  • जिसमें कुछ लोग भाग निकले और ट्रेन की भिड़ंत हो गई।
  • जिसमे (ट्रेन एक्सीडेंट) दो लोग घायल हो गए।
  • जिन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
  • सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे गेटमैन और स्टेशन मास्टर

  • हमारे हापुड़ संवाददाता अवनीश पाल के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही मुरादाबाद से डिविजनल रेलवे मैनेजर अजय कुमार अग्रवाल खुद हापुड़ पहुंचे और फाटक पर जाकर जायजा लिया।
  • जिसमें सभी चीज़ो की गंभीरता से जाँच की गई।
  • फ़िलहाल DRM का कहना है कि गेटमेन और स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया है और 3 सस्दय टीम गठित की है।
  • जो इस लापरवाही में पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती तब तक गेटमेन प्रेमचंद और स्टेशन मास्टर सुनील दत्त सस्पेंड रहेंगे। (ट्रेन एक्सीडेंट)

महिला और चालक गंभीर रूप से घायल

  • ई-रिक्शा में बैठी महिला और चालक गंभीर से घायल हो गये।
  • सूचना मिलने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।
  • आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
  • दो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
  • रेलवे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते आज बड़ा हादसा होने से बच गया है।
  • बताया जा रहा है कि गेटमैन ने फाटक नहीं लगाया था जिसके चलते ये हादसा हुआ और बड़ा हादसा होने से बच गया।
  • ट्रैन में बैठे हज़ारों लोगों की जान भी जा सकती थी।
  • कौन अधिकारी इस हादसे कि ज़िम्मेदारी लेगा।
  • सब बड़े हादसों का इंतज़ार कर रहे है जब ट्रेन आ रही थी तो कैस रेलवे फाटक खुला हुआ था।
  • फ़िलहाल अधिकारी मोके पर पहुंच गए है और मामले की जाँच कर रहे है। (Train Accident)

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें