आवारा पशुओं के लिए बरसात बनी मुसीबत ।।।

हरदोई में लगातार 4 दिन से हो रही बरसात आवारा जानवरों के लिये मुसीबत का कारण बन गयी है।सड़क किनारे व जंगल मे बैठने वाले आवारा जानवर अब वहां मिट्टी गीली व जलभराव के कारण नही बैठ सकते तो अब सुरक्षित स्थानों की तरफ निकल पड़े और जहां जलभराव नही है वहीं आशियाना बनाये है।यह तस्वीर है रैसों के जूनियर हाईस्कूल के सामने की जहां इस वक्त बेजुबान अपना आशियाना ऊंचे स्थान पर बनाये है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें