बेटियों ने हमेशा ही देश का नाम ऊंचा किया है फिर वो चाहे खेल के क्षेत्र में हो या विज्ञान के। लेकिन देश में अभी भी बेटियों को कभी भ्रूण हत्या तो कभी दहेज़ के नाम पर मारा जाता रहा है। नए साल के मौके पर आज उतर प्रदेश की ताजनगरी कहे जाने वाली आगरा में आज इन्हीं सब सामाजिक कुरीतियों को उजाकर करने के लिए रेनबो हॉस्पीटल से गुरु के ताल तक स्मृति संस्था द्वारा रैली निकाली गई। इस रैली में दो दर्जन एनजीओ व स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
[ultimate_gallery id=”41884″]
हाथ में स्लोगन के लिए स्केटिंग व दौड़ लगाते बच्चों ने दिया बेटी बचाने और पढ़ाने का संदेश
- आगरा में रेनबो हॉस्पीटल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ो का संदेध देती रैली “हम क्यों बांटे न खुशियां, जब पैदा होती हैं बेटियां” निकाली गई।
- जिसके शुभारम्भ गुरु ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने रेनबो हॉस्पीटल से झंडा दिखा कर किया।
- इस रैली में हाथ में स्लोगन के लिए स्केटिंग व दौड़ लगाते बच्चों ने दिया बेटी बचाने और पढ़ाने का संदेश।
- जिसके बाद विभिन्न संस्थाओं द्वारा बच्चों को गिफ्ट हैम्पर भी बांटे गए।
इन संस्थाओं ने लिया भाग
- स्मृति संस्था अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ,आएमए अध्यक्ष डॉ. आरएस कपूर, डॉ. राजकुमार,
- एओजीएस से डॉ. आरती शर्म, रेनबो हॉस्पीटल से डॉ. जयदीप मल्होत्रा, गुरमे क्लब से रेनुका डंग,
- लीड आगरा से सुनील जैन, एक पहल से मनीष राय व अंकित, जीवन रक्षक सोसायटी से रघुवीर सिंह,
- प्रेरणा क्लब से डॉ. ईला किशोर, मेडिकेयर क्लब से अतुल शर्मा,
- सत्यमेव जयते से मुकेश जैन,मिदास एकेडमी से मंथन, सेंट मेरी इंटर कॉलेज से विकास भरद्वाज,
- श्री निरोती लाल बौद्ध संस्था से रवि कश्यप, साई कम्यूनिकेशन से अरुण सडाना,
- क्लब 35 प्लस से आशू मित्तल ,न्यू ईरा स्पोर्टस एंड एजुकेशन सोसायटी से संजीव श्रीवास्तव ,
- अजन्मी फाउंडेशन से अजय शर्मा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मोहब्बत'
#8191022444
#Agra
#beti bachao beti padhao
#beti padhao beti padhao
#bike ambulance
#first aid
#Guru Ka Taal
#gurudwara
#Helpline number
#Love
#nursing staff
#Rainbow Hospital
#Rainbow Hospital Agra
#rainbow hospital rally
#Sant Baba Pritam Singh
#sign
#smriti sanstha
#Taj city
#taj mahal
#Traffic
#आगरा Free treatment
#गुरु का ताल
#गुरुद्वारा
#ट्रैफिक
#ताज नगरी
#ताजमहल
#नर्सिंग स्टॉफ
#नि:शुल्क दावा
#निशानी
#प्राथमिक उपचार
#बाइक एम्बुलेंस
#बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
#रेनबो अस्पताल
#रेनबो अस्पताल आगरा
#संत बाबा प्रीतम सिंह
#स्मृति संस्था
#हेल्प लाइन नम्बर
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....