राज बब्बर (raj babbar) ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम पर तंज कसा है. राज बब्बर ने कहा कि क्या पता योग करने से अपराध खत्म हो जाये. केंद्र और यूपी दोनों जगह बीजेपी की सरकार को लेकर राज बब्बर ने बयान दिया है.

क्या पता, योग से अपराध ख़त्म हो जाये:

  • योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर राज बब्बर ने तंज कसा.
  • उन्होंने कहा कि अगर सरकार योग पर जोर देने के बजाय सूबे में बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण लगाने पर ध्यान दे तो हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेगा.
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेहतर परिणाम देगी.
  • राज बब्बर ने राष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि भाजपा ने विपक्ष से बातचीत किए बिना ही नाम घोषित कर दिया.
  • भाजपा की ये रणनीति सही नहीं है.
  • सभी विपक्षी दल आपस में नाम तय कर उम्मीदवार घोषित करेंगे.
  • उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार का रुख देखना होगा.
  • चाहे वो हुर्रियत से वार्ता करे या किसी और से, यह उनका मामला है.
  • बता दें कि योग दिवस पर आज देश के कोने-कोने में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये थे.
  • राज बब्बर ने योग के कार्यक्रम पर तंज कसा था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें