उत्तर प्रदेश के विधासनभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की शुरुवात हो चुकी है, जिसके तहत सभी राजनैतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होने हैं और पहले चरण खत्म हो चुका हैं. इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने भी प्रदेश में अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, जिसके तहत अंतिम चरण में रोड शो एवं जनसभाओं को संबोधित करने वाराणसी पहुंचे राज बब्बर ने भारतीय जनता पार्टी पर निकाय चुनाव को ‘हाईजैक’ करने का बड़ा आरोप लगाया है.

रोड शो करने वाराणसी पहुंचे राज बब्बर:

  • सूबे के निकाय चुनाव का पहला चरण खत्म हो चुका है.
  • जिसके तहत सभी दलों ने अंतिम चरण के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है.
  • वहीँ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर लगातार सूबे में जनसभाएं कर रहे हैं.
  • इसी कर्म में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में रोड शो के लिए राज बब्बर वाराणसी पहुंचे थे.
  • जहाँ उन्होंने इस रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर जैम कर हमला बोला है.

कहा भाजपा ने चुनावों को ‘हाईजैक’ किया:

  • राज बब्बर ने भाजपा पर इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के जरिए चुनावों को ‘हाईजैक’ करने का आरोप लगाया है.
  • वहीँ आगे उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ देख रही है और वह वक्त आने पर जवाब देगी.
  • राज बब्बर ने ई.वी.एम. में गड़बड़ी संबंधी सवालों पर भजपा पर जमकर हमला बोला है.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को तहस-नहस करने में जुटी हुई है और ई.वी.एम. के जरिए जनता के वोटों को हथियाकर सत्ता हासिल करना चाहती है.
  • आगे उन्होंने कहा कि देश की जनता उनके इन कारनामों को देख-समझ रही है और आने वाले समय में अवश्य जवाब देगी.
  • उन्होंने कहा ई.वी.एम. में गड़बड़ी की बार-बार शिकायतें आ रही है, लेकिन जांच नहीं हो रही हैं.
  • यही नहीं आगे भी इस वजह से चारों तरफ संदेह का माहौल बन चुका है.
  • वहीँ इसे नहीं दूर किया गया, तो जनता का लोकतांत्रिक व्यवस्था से भरोसा उठ जाएगा और देश में अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें