Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राजा भैया की नयी पार्टी में कई दलों के बड़े नेता होंगे शामिल

raja bhaiya new party

raja bhaiya new party

समाजवादी पार्टी के बागी नेता शिवपाल सिंह यादव की राह पर चलते हुए बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया भी अपनी नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं। राजा भैया की तरफ से चुनाव आयोग में नयी पार्टी के लिए आवेदन किया जा चुका है। नई पार्टी बनाने के बाद अन्य दलों के कई नेता उनके साथ आयेंगे जिसे लेकर चर्चाएँ होना शुरू हो गयी हैं। आगामी 30 नवंबर को राजधानी लखनऊ में राजा भैया के लिए रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया है जिसमें वे अपनी नयी पार्टी की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके साथ आने वाले कई नेताओं के नाम की लिस्ट वायरल होना शुरू हो गयी है।

सामने आयी 25 लोगों की लिस्ट :

राजा भइया ने खुद अब तक मीडिया के सामने आकर नहीं बताया है कि कौन-कौन से नेता उनके साथ जा रहे हैं। हालाँकि शनिवार को लखनऊ में हुई प्रेस कांफ्रेंस में जारी 25 लोगों के नामों की लिस्ट को लेकर प्रतापगढ़ व कौशांबी में चर्चा है। कयास लग रहे हैं कि ये वो नाम हैं जो राजा भइया की पार्टी के मजबूत आधार हैं। इस लिस्ट में वो नाम भी हैं जिनके नई पार्टी ज्वाइन करने की अटकलें काफी दिनों से हैं। लिस्ट के 25 नामों को ही पूरे आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है।

इन्हें मिली है जिम्मेदारी :

इस लिस्ट में संयोजक: शैलेन्द्र कुमार (पूर्व सांसद), अध्यक्ष: विधायक विनोद सरोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष: जितेन्द्र विजय सिंह ‘मुन्ना’, केएन ओझा, उपाध्यक्ष- अब्दुल सलाम ‘मुन्ना हाजी’, महासचिव- दीपक सिंह (वाराणसी), उमाशंकर यादव (प्रतापगढ़), सचिव- बालवीर सिंह चौहान (कौशाम्बी), नफीस चौधरी (जामों, अमेठी), कोषाध्यक्ष- ज्ञानेन्द्र सिंह, संगठन सचिव- रामअचल वर्मा, मीडिया प्रभारी- शीतला मिश्रा (गौरीगंज अमेठी), अश्विनी सिंह (प्रतापगढ़), सम्मानित विशिष्ठ सदस्य- राजेश प्रताप सिंह (बरेली), अनिल कुमार सिंह ‘लाल साहब’, मनोज सिंह (वैशाली), संजय सिंह (गाजीपुर), मुन्ना सिंह (ईशीपुर प्रतापगढ़), अनिल कुमार सिंह (जामों अमेठी), सरदार बलजीत सिंह (प्रतापगढ़), हर्षन्द्रसिंह ‘छोटे राजा’ (रायबरेली), मो. हारून खां (शुकुल बाजार अमेठी), राजेन्द्र सिंह (अंबेडकर नगर), ओम प्रकाश यादव (आजमगढ़), चौधरी असद रजा मोहाना (अमेठी) के नाम शामिल हैं।

Related posts

मिर्ज़ापुर: छत की आस में 11 महीनों से दो बेघर पीड़ित परिवार

Shivani Awasthi
7 years ago

चिल्ला एलिवेटेड रोड के शुरू होने से होने वाले फायदे-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी

UPORG Desk
1 year ago

रेप पीड़िता परिवार की सुरक्षा को लेकर उन्नाव प्रशासन हुआ सख्त, होटल में रुके पीड़ित परिवार को दिए जाने वाले हर खाद्य पदार्थ की होगी जांच, जांच के बाद ही दिया जाएगा खाने पीने का सामान, खाद्य सुरक्षा विभाग करेगा रेप पीड़ित परिवार वालो के (भोजन) खाने की जाँच उस के बाद दिया जायेगा पीड़ित परिवार को खाना, खाद्य सुरक्षा विभाग के लोगो ने होटल के मैनेजर से कहा कि रेप पीड़ित परिवार को खाने की चीज देने से पहले हमें बताये और बाहर की किसी चीज को परिवार के लोगो को न खाने दे।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version