शिवपाल सिंह यादव की राह पर चलते हुए बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया भी अपनी नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं। राजा भैया की तरफ से चुनाव आयोग में नयी पार्टी के लिए आवेदन किया जा चुका है। नई पार्टी बनाने के बाद अन्य दलों के कई नेता उनके साथ आयेंगे जिसे लेकर चर्चाएँ होना शुरू हो गयी हैं। आगामी 30 नवंबर को राजधानी लखनऊ में राजा भैया के लिए रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया है जिसमें वे अपनी नयी पार्टी की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में लोकसभा लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।

राजा भैया ने की जबरदस्त एंट्री :

बाहुबली विधायक राजा भैया ने अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल के झंडे की लांचिंग के साथ ही अपने सियासी इरादे बता दिए है। राजा भैया की पार्टी के झंडे में इस्तेमाल पीला रंग सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के झंडे से मिलता-जुलता है। वहीँ जनसत्ता दल के झंडे में इस्तेमाल हरे रंग को मुस्लिमों का पवित्र रंग माना जाता है। इससे साफ़ है कि राजा भैया चाहते हैं कि उनकी पार्टी से दलितों-पिछड़ों और मुस्लिमों के साथ सवर्ण समाज के लोगों भी जुड़ें और एक मंच पर उनके साथ आएं।

सभी सीटों पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव :

राजा भैया ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर अपने कैंडीडेट उतारेगी। शिवपाल के बाद अब राजा भैया की नई पार्टी आने के बाद लोकसभा चुनाव त्रिकोणीय हो जाएगा। इसमें एक तरफ बीजेपी होगी तो दूसरी तरफ सपा-बसपा और कांग्रेस का महागठबंधन। इसके साथ अब तीसरी तरफ अब राजा भैया का जनसत्ता दल और शिवपाल सिंह यादव की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया होगी। देखना है कि इस बार के चुनाव में जनता किसका साथ देती है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें