- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सपा के पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार ने पत्रकारों से की बात.
- पूर्व सांसद ने बताया लखनऊ में 30 नवंबर को आयोजित होगी रजत जयंती समारोह.
- समारोह में किया जायेगा कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया को सम्मानित
- इस दौरान राजा भइया द्वारा उनके भविष्यगत राजनीति की घोषणा की जाएगी.
- उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर राजा भैया के लिए चलाई गयी थी मुहीम.
- मुहीम में 80 प्रतिशत लोगों ने उन्हें नई राजनीतिक पार्टी बनाने का दिया सुझाव.
- राजा भैया समारोह में करेंगे दल का एलान.
- आयोजन लखनऊ में ही किया जाएगा.
- अभी स्थान तय नहीं.
- कर रहे लखनऊ में आयोजन के लिए जगह की तलाश.
- नई पार्टी बनाने के पीछे का कारण पूछने पर कहा, नहीं है कोई मज़बूरी.
- राजनीतिक दल बनाने को लेकर लोगों की थी मांग.
- कहा, इसके लिए सरकार की ओर से कोई मदद नहीं ली जाएगी.
- बताया, राजा भैया का बहुत बड़ा मकान है.
- नहीं है सहयोग की जरूरत, राजा भैया के सहयोगी हैं इसके लिए सक्षम.
- अभी तक कोई भी लगातार 25 सालों तक नहीं रहा निर्दलीय विधायक.
- राजा भैया ने बनाया रिकॉर्ड.
- समाज के सभी वर्गों को लेकर हम आगे बढ़ेंगे.
30 नवंबर को रजत जयंती समारोह में होगी राजा भैया के नये दल की घोषणा

Raja Bhaiya will announce new political party on 30 November