कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने तीन राज्यों में मिली हार को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

लखनऊ।   बड़े श्रम की बात है कि अब मानव के साथ साथ भगवान् को भी देश की हो रही राजनीती में खीचा जा रहा है भगवान हनुमान को लेकर अब देश की सियासत गर्मा गई है। भाजपा नेता जहां हनुमान को दलित और मुस्लिम तक बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसको लेकर हमलावर है। राम मंदिर से ज्यादा अब हनुमान को अब ज्यादा ही मुद्दा बनाया जा रहा है।

  • बजरंबली को लेकर हो रही बयानबाजी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने भाजपा वालों को अब संभल जाने के लिए कहा।
  • उन्होंने कहा है कि भाजपा को यह समझ लेना चाहिए कि हनुमानजी को ज्यादा न छेड़ें।
  • उनकी पूंछ के वार से तो जल चुके है तीन प्रदेश
  • तुम्हारी लंका में आग लगने वाली है।
भगवान हनुमान को लेकर गर्म हुई देश की सियासत

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने भगवान हनुमान जी की जाति को लेकर नेताओं की जारी बयानबाजी के बीच ट्टीट कर बीजेपी पर तंज कसा है। राज बब्‍बर यहां हाल ही में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की बात कर रहे थे। राज बब्बर ने कहा, अगर भगवान हनुमान की जाति को लेकर ज्यादा विवाद किया गया तो ऐसा ना हो की भाजपा की लंका में आग लग जाए।

साथ ही साथ राज बब्बर ने यह भी कहा
  • भाजपा वालों को ये समझ लेना चाहिए
  • ज्यादा मत छेड़ो हनुमान जी को, उनकी पूंछ के वार से तीन प्रदेश तो चले गए हैं
  • अब तुम्हारी लंका में आग लगने वाली है’।
पढ़े हनुमान के लिए बीजेपी के किस लीडर ने क्या कहा !

गौरतलब है कि राजस्थान की चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान जी की जाति बताई थी। अलवर जिले के मलाखेड़ा में  एक चुनावी रैली के दौरान आदित्यनाथ ने कहा था, ‘बजरंग बली आदिवासी, वन-वन घूमने वाले, दलित और वंचित थे। उन्होंने पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण के सभी भारतीय समुदायों को जोड़ने के लिए काम किया।’

जाने योगी आदित्यनाथ का क्या था कहना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित जाति का बताने के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वही से अब भगवान हनुमान जी के बारे में नेताओं की बयानबाजियां जारी है.

केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा था कि
  • हनुमान जी आर्य थे, उस समय कोई और जाति नहीं थी, हनुमान जी आर्य जाति के महापुरुष थे।’
  • भगवान राम और हनुमान जी के युग में  इस देश में कोई जाति व्यवस्था नहीं थी, कोई दलित,वंचित, शोषित नहीं था।
  • वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस को अगर आप अगर पढ़ेंगे तो आपको मालूम चलेगा कि उस समय कोई जाति व्यवस्था नहीं थी।
बीजेपी नेता चेतन चौहान का जाने क्या था वयां

इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का हनुमान पर बयान आया था, हालांकि उन्होंने उनकी जाति नहीं बताई। चौहान ने कहा, ‘भगवान की कोई जाति नहीं होती। मैं उनको जाति में नहीं बांधना चाहता।’ उन्होंने हनुमान को खिलाड़ी बताया है।

  • योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान ने कहा
  • हनुमान जी कुश्ती लड़ते थे, खिलाड़ी भी थे.
  • जितने भी पहलवान लोग हैं, उनकी पूजा करते हैं.
  • मैं उनको वही मानता हूं, हमारे ईष्ट हैं, भगवान की कोई जाति नहीं होता।
  • मैं उनको जाति में नहीं बांधना चाहता।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें