उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश में राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां करने मैदान में ऊतर चुके है। लेकिन इस बीच वो राजनीतिक मर्यादा को तार-तार करने से भी नहीं चूक रहे है। बीजेपी के दो नेता सुरेश राणा और संजीव बालियान के विवादित बयान के बाद विरोधी पार्टी ने इन पर हमला बोल दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी और उनके नेताओं को अपने हद में रहने की नसीहत दी है।

राजेंद्र चौधरी बीजेपी नेताओं पर भड़के

  • कैरान, मुजफ्फरनगर और मुलायम सिंह पर विवादित बयान देने वाले सुरेश राणा और संजीव बालियान को सपा ने घेर लिया है।
  • सपा कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी को पता नहीं जनता के पास उन्हें हार का मुह दिखाने की ताकत भी है।
  • उन्होंने बीजेपी नेताओं को अपनी हद में रहने की नसीहत दी है।

क्या है पूरा मामला

  • सुरेश राणा को बीजेपी ने इस बार शामली के थाना भवन सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।
  • रविवार को राणा शामली ने एक जनसभा संबोधित कर रहे थे।
  • उन्होंने यहां विवादित बयान दिया कि मैं जीता तो देवबंद, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा।
  • वहीं कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह पर बड़ा विवादित बयान दिया।
  • संजीव बालियान ने कहा कि मुलायम सिंह के मरने का समय आ गया है।
  • उन्होंने हमेशा सांप्रदायिकता की राजनीति की है।
  • अब उनका जीने का समय नहीं रहा।
  • समाजवादी पार्टी इसी चुनाव में दफन हो जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें