आज समाजवादी पार्टी की ओर एक दल राजभवन पहुंचा. जिन्होंने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मुलाक़ात की. विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन की अगुवाई में डेलिगेशन ने पहुंच कर प्रदेश में ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

बदहाल कानून व्यवस्था पर राज्यपाल को सपा ने ज्ञापन सौंपा:

आज समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मुलाक़ात की. सपा के डेलिगेशन ने राज्यपाल राम नाईक से राजभवन मे मुलाक़ात कर ज्ञापन पत्र सौंपा. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे. उन्होंने बीते दिन लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुए बवाल को लेकर भाजपा सरकार को घेरा.

राजेन्द्र चौधरी का बयान:

-लखनऊ यूनिवर्सिटी मामले पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है।

-लखनऊ विश्वविद्यालय भी अछूता नहीं है।

-विश्वविद्यालय में जो हुआ, उसका कॉलेज जिम्मेदार प्रशासन और राज्य सरकार है।

-छात्रों के दाखिले नहीं हो रहे हैं, उनका साल बर्बाद हो रहा है।

-इस सम्बन्ध में हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।

-राज्यपाल राम नाइक ने अस्वाशन दिया है कि मामले पर विचार कर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।

आगरा: शिलान्यास का दोबारा शिलान्यास करवा रही भाजपा- अखिलेश यादव

इस्लाम के धर्म गुरु संकीर्ण रवैया त्याग कर मन बड़ा करें: महेंद्र नाथ पांडेय

योगी कैबिनेट बैठक: 2022 तक बढ़ाया गया बुन्देलखंड राहत पैकेज

योगी कैबिनेट बैठक: यूपी पुलिस आरक्षी और मुख्य आरक्षी के लिए 12th पास

मुलायम सिंह के घर में रामगोपाल यादव ने की प्रेस कांफ्रेस

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें