समाजवादी पार्टी के घमासान पर आज चुनाव आयोग में अंतिम फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद सपा में मचे कलह मुलायम सिंह या सीएम अखिलेश यादव के खेमे में जाने के बाद शांत हो सकती है। यहां चुनाव आयोग इन दोनों खेमों में से किसी एक को ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह दे सकती है। विकल्प यह भी है कि दोनों को नए सिम्बल के साथ यूपी चुनावी दंगल में उतरना पड़े।
अखिलेश को दोबारा सीएम बनाना चाहती है जनता :
- इस असमंजस की स्थिति के बाद भी अखिलेश खेमा उनकी जीत होने का दावा कर रहा है।
- सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का समर्थन किया।
- उन्होंने कहा, उत्तरप्रदेश की जनता दोबार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।
- साथ ही प्रदेश की जनता सीएम अखिलेश यादव के पक्ष में भी दिखाई दे रही है।
चुनाव आयोग में बहस शुरू :
- चुनाव आयोग में समाजवादी साइकिल किसकी होगी पर बहस शुरू हो चुकी है।
- बैठक की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी नसीम जैदी कर रहे हैं।
- चुनाव आयोग में सुनवाई के तहत कपिल सिब्बल भी आयोग के भवन पहुँच चुके हैं।
- कपिल सिब्बल यहाँ अखिलेश खेमे की पैरवी चुनाव आयोग के सामने करेंगे।
शिवपाल यादव भी मौजूद:
- समाजवादी पार्टी में मचे घमासान को लेकर सपा प्रमुख चुनाव आयोग कार्यालय पहुंच चुके हैं।
- सपा प्रमुख के साथ शिवपाल सिंह यादव और अम्बिका चौधरी भी पहुँच चुके हैं।
- इसके साथ ही शिवपाल सिंह के बेटे आदित्य यादव भी साथ में मौजूद हैं।
रामगोपाल यादव भी पहुंचे चुनाव आयोग:
- सपा प्रमुख के कुछ समय बाद ही रामगोपाल यादव भी चुनाव आयोग पहुँच चुके हैं।
- रामगोपाल के साथ उनके बेटे अक्षय यादव, नरेश अग्रवाल, किरनमय नंदा और अभिषेक मिश्रा भी पहुंचे चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##AkhileshYadav
##electioncommission
##spfeud
##upelection2017
#Akhilesh Yadav
#Mulayam Singh
#rajendra chaudhary
#rajendra chaudhary supported akhilesh yadav
#samajwadi party clash
#sp feud
#sp fued
#sp in election commission
#SP leader rajendra chaudhary
#UP Election
#चुनाव आयोग
#यूपी चुनाव आयोग
#सपा