उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी कानून-व्यवस्था का हाल काफी बुरा है, हालाँकि, कानून-व्यवस्था की बेहतरी के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर हफ्ते ताश के पत्तों की तरह पुलिस-प्रशासन को फेंट रहे हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था में सुधार न के बराबर ही है। वहीँ कानून-व्यवस्था में फेल हो रही सरकार पर विरोधी भी लगातार हमला बोल रहे हैं, इसी क्रम में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी(rajendra chaudhary) ने योगी सरकार में कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोला।
सरकार तीन माह में ही विफल हुई(rajendra chaudhary):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सूबे की कानून-व्यवस्था को ठीक करना सबसे बड़ी चुनौती है।
- जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काफी गंभीर है।
- आईएएस-आईपीएस के ट्रान्सफर भी कानून-व्यवस्था की बहाली में कुछ खास भूमिका अदा नहीं कर पा रहे हैं।
- इसी क्रम में सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने योगी सरकार पर हमला बोला है।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, तीन माह में ही सरकार विफल हो गयी है।
- सपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश अराजकता का शिकार हो चुका है।
- उन्होंने आगे कहा कि, राज्य में कानून का राज समाप्त हो चुका है।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, लूट, डकैती की घटनाएँ रोज हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: कृषि आधारित सेमिनार का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल राम नाईक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#rajendra chaudhary
#rajendra chaudhary targeted yogi government
#rajendra chaudhary targeted yogi government over law and order
#sp spokesperson rajendra chaudhary
#SP spokesperson rajendra chaudhary targeted yogi government
#yogi government over law and order
#कानून-व्यवस्था
#कैबिनेट की बैठक के बाद
#योगी सरकार
#राजेन्द्र चौधरी
#सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार