पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बता दें, यूपी के मिर्जापुर जिले में थाना कटरा के आवास विकास स्थित पार्क में बीते 3 जून को राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई थी। डीआईजी (विंध्यांचल मंडल) ने मामले में किसी भी राजनीतिक षड़यंत्र से साफ इनकार किया है।

ये भी पढ़ें: मिर्ज़ापुर :शरारती तत्वों ने तोड़ा राजीव गांधी की प्रतिमा का सिर!

क्‍या है पूरा मामला

  • मिर्जापुर के कटरा कोतवाली के आवास विकास स्थित पार्क में राजीव गांधी की एक प्रतिमा लगी थी।
  • बीते 3 जून को कुछ शरारती तत्‍वों ने पार्क में जाकर मूर्ति को तोड़ दिया।
  • शरारती तत्‍वों ने प्रतिमा का सिर तोड़कर उसे नाली में फेंक दिया और फरार हो गए।
  • इस घटना से यूपी में कांग्रेस कार्यकर्ता तिलमिला गए।
  • कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किया।
  • कांग्रेस नेता राजबब्‍बर ने सीएम योगी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले में आरोपी पकड़े नहीं गए तो आंदोलन होगा।
  • इसके बाद मिर्जापुर पुलिस ने मामले को गंभीरता लिया।
  • पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
  • जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
  • डीआईजी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि शरारती तत्‍वों ने राजनीतिक मकसद से नहीं बल्कि शक्ति प्रदर्शन के चलते इस घटना को अंजाम दिया।

    ये भी पढ़ें: राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर राज्यपाल ने राजभवन कर्मियों को दिलाई ये शपथ!

राजबब्‍बर ने सीएम योगी को दी थी चेतावनी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें