राजकीय आईटीआई में दाखिले के अब तक 4.80 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई रखी गयी है। इससे पहले छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन फीस जमा करके आवेदन कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर कई छात्रों ने आवेदन के दौरान वेबसाइट सही नहीं चलने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें : बच्‍चों में बुजुर्गों वाली हो रही ये बीमारी

परेशान रहे छात्र

  • राजकीय आईटीआई में आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई रखी गयी है।
  • बावजूद इसके छात्र फॉर्म भरने में परेशान है।
  • इसकी वजह है की फार्म भरने के बाद वो सबमिट नहीं हो रहा।
  • ऐसे में आखिरी तारीख पास होने से छात्र समझ नहीं पा रही है।
  • छात्रों का कहना था कि फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट नहीं हो रहा था।
  • इसको लेकर हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन किया गया लेकिन यहां पर भी कोई उत्तर नहीं मिला।
  • इस संबंध में राज्य प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक भगवत दयाल का कहना है कि किन्ही कारणों से एक या दो केस में ऐसा हुआ होगा।
  • लेकिन इस संबंध में किसी की शिकायत अब तक प्राप्त नहीं हुई है।
  • वेबसाइट सही तरीके से चल रही है और प्रतिदिन हजारों आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।

बीएड की परीक्षा आज

  • लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी है।
  • इसमें स्टूडेंट्स को अपने साथ कोई पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन या बैग आदि नहीं ले जा सकेंगे।
  • निरीक्षण के समय ऐसी सामग्री पाए जाने पर उसे मुख्य द्वार के बाहर ही रखवा दिया जाएगा।
  • जिसकी सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी विवि प्रशासन की नहीं होगी।
  • इस संबंध में शुक्रवार को विवि के प्रॉक्टर प्रो. विनोद सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।
  • उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को निर्धारित समय से 15 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा।
  • उन्हें अपने निर्धारित स्थल पर बैठकर ही परीक्षा देनी होगी।
  • यदि कोई स्टूडेंट्स अपने तय स्थल पर नहीं बैठता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
  • परीक्षा अवधि में अनाधिकृत रूप से परिसर में एडमिशन करने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
  • प्रॉक्टर ने अभिभावकों से परिसर के बाहर रहने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें : 48 राजकीय स्कूलों में मानक से अधिक शिक्षक

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें