भारत  के गृह मंत्री और लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आज लखनऊ के दौरे पर आयेंगे। गौरतलब है कि, वो 21 जून को होने वाले योग डे में मुख्य अतिथि भी हैं।

ये हैं गृहमंत्री के प्रोग्राम:

  • देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे।
  • इस दौरान वो आज शाम को रोजा-इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे।
  • यह इफ्तार पार्टी शहर के दिलकुशा गार्डन में आयोजित की जायेगी।
  • इसके बाद गृह मंत्री 21 जून को होने वाले ‘इंटरनेशनल योग डे’ के तहत के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में मुख्य अतिथि होंगे।
  • यह योग का कार्यक्रम सुबह 6 बजे से आयोजित किया जायेगा।
  • योग शिविर में वो केंद्रीय सुरक्षा बलों और सामाजिक संगठनों के साथ योग करेंगे।
  • सामाजिक संगठनों में नेहरु युवा केंद्र, प्रजापति ब्रह्मकुमारी, पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ़ लिविंग के मेम्बर्स और आम लोगों को बड़ी संख्या में शामिल होने का निमंत्रण गया है।

लखनऊ पहुंचे गृह मंत्री:

  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने दो दिवसीय दौरे के तहत लखनऊ पहुंचे।
  • अमौसी एअरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया।
  • गृह मंत्री इसके बाद दिलकुशा गार्डन स्थित कासिम अली की मजार पर गए।
  • गौरतलब है कि, यहीं पर गृह मंत्री इफ्तार की पार्टी में भी शिरकत करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें