केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी और अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ(rajnath singh lucknow) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, जिसके तहत रविवार 15 अक्टूबर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह निराला नगर स्थित माधव सभागार में लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।

लोधी समाज के कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के मुख्य अंश(rajnath singh lucknow):

  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को राजधानी लखनऊ के दौरे पर पहुंचे थे।
  • जिसके तहत रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह लोधी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
  • इस दौरान गृह मंत्री ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
  • अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, महात्मा ग़ांधी के बाद पहली बार अगर किसी सरकार ने स्वक्षता पर का किया है,
  • तो वह हमारी सरकार ने किया है।
  • हमारी सरकार आने के बाद 2 लाख 63 हज़ार युवाओं को मुद्रा योजना के तहत ऋण दिया,
  • प्रधानमंत्री ने एक ऐसी कमेटी बनाई है, जो कि अति पिछड़े वर्ग के लिए काम करेगी।
  • पिछड़े वर्ग आयोग का कानून बनेगा, लोकसभा में ये पास हो चुका है,
  • राज्यसभा में कुछ राजनैतिक दल काम नही करने दे रहे है पर जल्द ही हम इससे पास करवा लगे
  • प्रधानमंत्री ने एक ऐसी कमेटी बनाई है, जो कि अति पिछड़े वर्ग के लिए काम करेगी।
  • पिछड़े वर्ग आयोग का कानून बनेगा, लोकसभा में ये पास हो चुका है,
  • राज्यसभा में कुछ राजनैतिक दल काम नही करने दे रहे है पर जल्द ही हम इससे पास करवा लेंगे
  • पाकिस्तान लगतार भारत को कमजोर काम करने का प्रयाश कर रहा है,
  • फिर भी भारत मजबूत है और रोज आतंकवादियो को मारता है।
  • चीन भी अब समझ चुका है कि भारत मजबूत है और दोस्ती भी बराबर वालो में होती है।
  • देश की सीमाएं सुरक्षित है।
  • कभी भी आप ने किसी भी सरकार को भ्रटाचार के किलाफ काम करते हुए नही देखा होगा।
  • सिस्टम में परीदर्शिता जरूरी है।
  • कांग्रेस सरकार में लाखों लाख का घोटाला हुआ है, मंत्री जेल भी गए पर,
  • भाजपा ऐसी पार्टी है जिस के तीन साल हो जाने के बाद भी कोई आरोप नही है।
  • भ्रटाचार को रोकने लिए हमने नोटबंदी की।

भाजपा राजनीति नहीं करती है(rajnath singh lucknow):

  • हम राजनीति वोट के लिए नही करते है।
  • मैं सामान्यतः जातीय संगठन के प्रोग्राम में नही जाता लेकिन जो लोग ऐसा कहते है,
  • उनके लिए जवाब देना चाहूंगा कि, मैं लोधी समाज के जातीय प्रोग्राम में नही,
  • बल्कि उनके प्रोग्राम में जा रहा हूँ जिन्होंने आज़ादी में बड़ा हिस्सा लिया है।
  • लोधी समाज मे कई लोगो मे नेतृव की क्षमता है।
  • लोधी समाज ने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है ।
  • देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो गरीबो के लिए काम करते है,
  • बैंक के एकाउंट खुलवाने से लेकर सारे काम प्रधानमंत्री ने किया ।
  • सरकार की योजनों का सीधा फायदा गरीबो को मिले इसके लिए प्रदानमंत्री ने गरीबो के एकाउंट खुलवाए।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार: 107 करोड़ का घोटाला, 25 अफसरों पर कार्रवाई

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें