गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर 20 जनवरी को लखनऊ आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री 20 जनवरी 2018 दिन शनिवार सायं 6:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे।

यहां से सीधे उत्तरायणी कौथिक कार्यक्रम निकट खाटू श्याम मंदिर गोमती तट जायेंगे तथा 21 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ महाधिवेशन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये लक्ष्मण मेला मैदान निकट गोमती ब्रिज निशातगंज जायेंगे।

दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन हेतु पत्र वितरण के लिये डूडा कालोनी 60 फिटा रोड फैजुल्लागंज द्वितीय जायेगे। सायं 4:00 बजे सिंधी समाज के नागरिकों को नागरिक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शिव शान्ति आश्रम वी.आई.पी. रोड आलमबाग जायेेगे। सायं 5:15 बजे सेंट मैरी इंटर कालेज में योग बिहार का उद्घाटन करने हेतु डाक्टर खेड़ा निकट पारा थाना जायेंगे। गृहमंत्री कार्यक्रम के उपरांत सायंकाल 6:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली को रवाना होंगे।

पर्वतीय महापरिषद के अघ्यक्ष टीएस मनराल ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत पूरन सिंह बोरा का दल छोलिया ने नृत्य पेश किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के सहयोग से अल्मोडा से पूरन सिंह बोरा का 16 सदस्यीय छोलिया नृत्य दल, लोकप्रिय लोकगायक पप्पू कार्की, प्रह्लाद मेहरा, हीरा सिंह राणा, गोविन्द दिगड़ी, नैननाथ रावल, ललित मोहन जोशी और जागर गायिका बसंती देवी बिष्ट, मथुरा के फूलों की होली, मयूरी और चर्कुला नृत्य, बुन्देलखण्ड का राईसैरा नृत्य, राजस्थानी, असम और अवधी लोकनृत्य समेत कई आकर्षण के केंद्र हैं।

उन्होंने बताया कि भगवान शंकर की भूमि बागेश्वर में सरयू और गोमती का भौतिक और सरस्वती का लुप्त मानस मिलन है। यह स्थल उतरैणी कौथिग की गौरवमय भूमि है। जनश्रुतियों के मुताबिक चंद वंशीय राजाओं के शासनकाल में वहां माघ मेले की नींव पड़ी थी। उन्होंने बताया कि उसी परंपरा का अनुसरण करते हुए 2008 से लखनऊ में उत्तरायणी मेला की नींव रखी गई। इसके बाद से ये कार्यक्रम लगातार होता आ रहा है। मेले में मटकी फोड़, रस्सा-कसी, मेहंदी, बच्चों की चित्रकला की प्रतियोगिताएं भी होंगी। मेले के दौरान समाज के मेघावी छात्रों एवं बुजुर्ग दम्पत्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। मेले में कपड़ा मंत्रालय की ओर से भी भी 20 स्टॉल्स लगाए गए हैं। सातों दिन मेला स्थल पर फ्री मेडिकल कैंप लगाया लगा रहेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें