आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं। वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं।

  • विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
  • भाजपा मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है।
  • यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां, जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं।
  • वहीं मायावती भी रैलियां और जनसभाएं कर रहीं हैं।

लखनऊ के कैंट इलाके में राजनाथ की जनसभा

  • लखनऊ के सांसद और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मंगलवार शाम को 6:00 बजे आलमबाग चौराहे पर कैण्ट विधानसभा की प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे।
  • यहां उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट मांगे।
  • सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपनी बहन रीता के लिए आपके बीच आया हूं।
  • इस दौरान गृह मंत्री भावुक हो गए और बोले रीता ने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ते हुए भी कभी मर्यादा नहीं तोड़ी।
  • नेताओं की कथनी और करनी की वजह से लोगों के मन में यह भावना जागी है।
  • उन्होंने कहा कि मैं जनता से वादा नहीं करता, यदि देश और प्रदेश के नेताओ ने वादे पूरे किये होते तो यह हाल ना होता।
  • उन्होंने कहा कि पहली बार सांसद चुने जाने के बाद पहली बार जनता से मिलना हो रहा है।
  • आपके सहयोग और आशीर्वाद से यहां पहुंचा हूं।
  • 5 से 7 साल बाद जनता को लखनऊ के जाम से निजात मिलेगी।

औरैया में भी थी राजनाथ की चुनावी जनसभा

  • केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बिधूना विधान सभा क्षेत्र के नयी तहसील मैदान में मंगलवार को एक जनसभा आयोजित की गई थी।
  • यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विनय शाक्य के समर्थन में दोपहर 1:10 बजे जनसभा को संबोधित किया।
  • राजनाथ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर जनता को भव्य मुक्त वातावरण देने की अपील कर रहे हैं।

मैंनपुरी में भी राजनाथ मांगेंगे वोट

  • राजनाथ सिंह ने दोपहर 2:00 बजे बीजेपी प्रत्याशी रामनरेश अग्नहोत्री के समर्थन में बेबर कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित किया।
  • यहां उन्होंने विपक्षियों पर करारा प्रहार कर जुबानी तीर चलाये।
  • गृह मंत्री भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अपने कार्यकर्ताओं व जनमानस को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें