शनिवार को हुए रेल हादसे में अज्ञात रेलकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जीआरपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में रामपुर में अज्ञात रेलकर्मियों पर मुक़दमा दर्ज किया है जिसमें राज्यरानी की 8 बोगियों के पटरी से उतरने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. राज्यरानी के 8 डिब्बे कल सुबह पटरी से उतर गए थे जिसमें 16 लोगों को चोट आई थी.
शनिवार को हुआ था रेल हादसा:
- बता दें कि ट्रेन मेरठ से सुबह 4:55 बजे पर रवाना होती है.
- हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है.
- मेरठ से राज्य रानी सुबह करीब 5 बजे रवाना हुई थी.
- रामपुर से करीब चार किमी पहले अचानक ट्रेन में झटके लगे और डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए.
- हादसा होते ही लोग एक दूसरे के ऊपर जा गिरे और चीख पुकार मच गई.
- उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो चुका है और ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन धीमी गति से शुरू हो गया.
- ट्रेन हादसे पर आईजी बरेली विजय प्रकाश ने ट्रेन हादसे के पीछे किसी तोड़ फोड़ या आतंकी साजिश से इंकार करते हुए बताया कि जिस स्थान पर ट्रेन हादसा हुआ उस स्थान पर पटरी में वेल्डिंग की हुई थी.
- उसी स्थान से पटरी चटकने के कारण यह हादसा हुआ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.